• Tue. Apr 22nd, 2025

    यूपी: बेटे के सामने मां से दरिंदगी, तमंचे पर हैवानियत

    picture

    मैनपुरी के औंछा थाना क्षेत्र के एक गांव में अनुसूचित जाति की महिला के साथ उसके परिचित ने दरिंदगी की हदें पार कर दीं। आरोपी ने चार साल के बेटे के सामने तमंचे की नोक पर महिला से दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसने बेटे को गोली मारने की धमकी दी।

    Also Read : परिवार के साथ भारत पहुंचे अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, PM मोदी संग करेंगे डिनर, टैरिफ पर हो सकती है चर्चा

    औंछा पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। पीड़ित महिला ने थाना औंछा में दर्ज कराए केस में उल्लेख किया है कि परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से पति ने गांव उसनीधा के रहने वाले रामजी से 20 हजार रुपये उधार मांगे थे। 

    Also Read : पोप फ्रांसिस का 88 की उम्र में निधन

    17 अप्रैल की दोपहर वह अपने पुत्र को मोहकमपुर बाल कटवाने के लिए लेकर गई थीं। वहां से वापस लौटते समय नहर पुल के पास रामजी मिल गया। उसने पति द्वारा मांगे 20 हजार रुपये देने का प्रलोभन देकर बाइक पर बैठने को कहा। उसकी बातों में आकर बच्चे सहित बाइक पर बैठ गई।

    कुछ दूर चलने के बाद आरोपी उन्हें पुरानी पीएसी कोठी के पास ले गया। रास्ता गलत होने की रामजी से बात कही तो आरोपी ने बाइक रोक ली और मां-बेटे पर तमंचा तान दिया। सूनसान स्थान पर ले जाकर बेटे के सामने ही तमंचे के बल पर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। बेटा पास खड़ा होकर रोने लगा। मगर, आरोपी का दिल नहीं पसीजा।

    पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर कार्रवाई करेगी।- राहुल मिठास, एसपी देहात

    Also Read : श्रेयस-ईशान की वापसी, रोहित-विराट A+ ग्रेड में कायम – BCCI कॉन्ट्रैक्ट अपडेट

    बेटे और पति की जान बचाने के लिए रही खामोश

    मैनपुरी के औंछा थाना क्षेत्र की अनुसूचित जाति महिला के साथ हुई दुष्कर्म की वारदात में पुलिस को महिला के बयानों से दिल झकझोर देने वाली कहानी भी पता लगी है। महिला ने पुलिस को बताया कि उसके साथ 17 अप्रैल को दुष्कर्म की वारदात हुई। 

    वारदात के बाद वह किसी प्रकार अपने बेटे को सीने से लगाते हुए घर पहुंच गई। कई बार पति को इस वारदात के बारे में बताने की सोची। मगर, आरोपी की धमकी के कारण वह चुप्पी साधे रही। महिला ने बताया कि आरोपी ने उसे धमकाया था कि अगर पुलिस या पति से शिकायत की तो वह उसके बेटे और पति की हत्या कर देगा। 

    Also Read : सीलमपुर हत्याकांड: पोस्टरों से झलकी दहशत

    इसके चलते वह चुप्पी साधे रही। मगर, आरोपी के हौसले इस चुप्पी के कारण बढ़ने लगे। वह फोन कर फिर से मिलने की कहने लगा। बार-बार फोन पर परेशान करने लगा। तंग आकर पति को पूरा घटनाक्रम बताया। पति ने कानूनी लड़ाई लड़ने की बात कहते हुए साहस दिया और हर हाल में साध निभाने का वादा किया।

    Also Read : रुबीना दिलैक को आया गुस्सा, लॉरेंस बिश्नोई की गैंग से मिली पति अभिनव शुक्ला को धमकी!

    इसके बाद वह थाने पहुंची और पुलिस को तहरीर दी। इंस्पेक्टर औंछा अनुज कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होगा। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है।

    Share With Your Friends If you Loved it!
    2 thoughts on “यूपी: बेटे के सामने मां से दरिंदगी, तमंचे पर हैवानियत”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *