• Tue. Nov 5th, 2024

    अलीबाग की महिला के साथ ब्रिटेन से एक करोड़ की ठगी, उपहार देने के नाम पर जालसाजों ने फंसाया

    इंटरनेट मीडिया पर दोस्ती कर उपहार देने का झांसा देकर एक महिला से 1.12 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। घटना महाराष्ट्र के अलीबाग (Alibag) की है। पुलिस ने इस संबंध में महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

    ऐसे हुई ठगी

    प्रेट्र के मुताबिक, पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि महाराष्ट्में अलीबाग की एक महिला पिछले साल अदालत अधीक्षक पद से रियाटर हुई थी। इंटरनेट मीडिया पर ब्रिटेन के एक व्यक्ति की फ्रेंड रिकवेस्ट उसने स्वीकर कर ली। इसके बाद उस व्यक्ति व कुछ अन्य ने महिला को फोन करना शुरू कर दिया। उस व्यक्ति ने कहा कि ब्रिटेन से उसके लिए सोने और नकदी के उपहार भेजे गए हैं, इसके लिए उसे सीमा शुल्क का भुगतान करने की जरूरत है। इसके बाद उस व्यक्ति को महिला ने 1.12 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद उस व्यक्ति और उसके साथियों ने अपने फोन नंबर बंद कर दिए। मामला दर्ज

    इसके बाद महिला ने अलीबाग पुलिस को सूचित किया। अलीबाग पुलिस के अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात और साजिश का मामला दर्ज किया गया है। आरोपितों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है। 

    Share With Your Friends If you Loved it!