• Wed. Jan 22nd, 2025

    शहडोल में शराब पार्टी के दौरान दोस्तों में विवाद हुआ, की हत्या और सेप्टिक टैंक में फेंका शव

    Police

    7 नवंबर को बुढ़ार थाना क्षेत्र के ग्राम नौगइ निवासी बैजनाथ सिंह अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर पार्टी कर रहे थे, जिनमें हनुमान सिंह, रवि पनिका, और विनोद कुमार शामिल थे। इस मौके पर हनुमान सिंह और मृतक बैजनाथ के बीच किसी मुद्दे पर विवाद उत्पन्न हुआ, जिसके फलस्वरूप दोनों के बीच तेज़ गलौच शुरू हो गई।

    Also Read: First charge sheet filed by ED against vivo-India

    पुलिस को दी गई सूचना

    इस झगड़े में हनुमान ने अपने दो अन्य साथी रवि और विनोद कुमार के साथ मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद शव को आरोपियों ने पड़ोसी कामोधन सिंह के सेप्टिक टैंक में फेंक दिया। दूसरे दिन जब लोगों को टैंक में बैजनाथ का शव देखा मिला,  तो मामले की सूचना बुढ़ार पुलिस को दी गई। जिस पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की पड़ताल में जुट गई।

    Also Read: Rajasthan Tense After Karni Sena Leader Shot, Killers Identified

    शहडोल में शराब पार्टी के दौरान दोस्तों में विवाद हुआ, की हत्या और सेप्टिक टैंक में फेंका शव

    मामला दर्ज

    इसके बाद पुलिस ने आरोपी हनुमान सिंह व रवि पनिका सहित विनोद कुमार को पकड़कर सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने घटना को स्वीकारा। जिसके बाद पुलिस ने इन तीनों के खिलाफ धारा 302, 201 के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल कर दिया है। 

    Also Read: Garba of Gujarat makes it to UNESCO Intangible Cultural Heritage list

    पार्टी: पूरा मामला 

    बुढार थाना क्षेत्र के ग्राम नौगइ निवासी बैजनाथ सिह 7 नवम्बर को अपने तीन अन्य साथी हनुमान सिह व रवि पनिका सहित विनोद कुमार के साथ शराब पार्टी कर रहा था। इसी बीच हनुमान व मृतक बैजनाथ के बीच गाली गलौच करने को लेकर विवाद हो गया जिससे हनुमान अपने दो अन्य साथी रवि पनिका सहित विनोद कुमार के साथ मिलकर बैजनाथ के साथ मारपीट किया। इसके बाद उसे अचेत अवस्था मे उसे पड़ोसी कामोधन सिह के सेफ्टी टैंक में फेंक दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। 

    Also Read: Exploring Incognito Mode: Navigating the Web with Enhanced Privacy

    Share With Your Friends If you Loved it!