• Sat. Nov 23rd, 2024

    गुना के आरोन में बदमाशों से हुई मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस टीम में शामिल ड्राइवर गंभीर रूप से घायल है। घटना शनिवार तड़के 3 से 4 बजे के बीच की बताई जा रही है। पुलिस की जवाबी फायरिंग में शिकारी नौशाद मेवाती मारा गया है। SI राजकुंआर जाटव के हाथ में गोली लगने के बाद भी उन्होंने कई राउंड फायर किए। गोली लगने से नौशाद मेवाती ढेर हो गया।

    घटना को लेकर मुख्यमंत्री ने उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है। मध्यप्रदेश सरकार ने तीनों पुलिसकर्मियों के परिवार को 1-1 करोड़ का मुआवजा देने का ऐलान किया है।

    SP राजीव कुमार मिश्रा का कहना है कि सगा बरखेड़ा की तरफ से बदमाशों के जाने की सूचना मिली थी।

    इनकी घेराबंदी के लिए 3-4 पुलिस टीम लगाई गई थीं। शहरोक के जंगल में 4-5 बाइक से बदमाश जाते हुए दिखे।

    पुलिस ने घेराबंदी की तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की।

    इसमें सब इंस्पेक्टर राजकुमार जाटव, आरक्षक नीरज भार्गव और आरक्षक संतराम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

    शिकारियों के पास से पांच हिरण और एक मोर के अवशेष जब्त किए हैं।

    SI राजकुमार जाटव का अंतिम संस्कार अशोकनगर में होगा।

    आरक्षक संतराम का श्योपुर में, आरक्षक राजीव भार्गव का अंतिम संस्कार गुना में ही किया जाएगा।

    शहीदों के अंतिम संस्कार में जिलों के प्रभारी मंत्री शामिल होंगे।

    गृह मंत्री बोले- ऐसी कार्रवाई करेंगे, जो नजीर बनेगी

    नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हमारे परिवार के तीन जांबाज सदस्यों की मौत हो गई।

    अपराधी कोई भी हो, पुलिस से बच के जा नहीं सकते।

    कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सख्त से सख्त कार्रवाई हमलावरों पर की जाएगी।

    ऐसी कार्रवाई करेंगे, जो नजीर बनेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद घटना की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

    Share With Your Friends If you Loved it!