• Thu. Jan 23rd, 2025

    जम्मू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से दो दिन पहले बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया गया है।

    जम्मू में सुंजवां और चड्ढा आर्मी कैंप के पास सुरक्षबलों पर आतंकियों ने फायरिंग की।

    इसके बाद शुरू हुए एनकाउंटर में 2 आतंकियों को ढेर कर दिया गया है।

    CISF का एक एएसआई एसपी पटेल इस एनकाउंटर में शहीद हो गया है, 5 जवान घायल हैं।

    बठिंडी में भी आतंकी हमला किया गया है।

    अपडेट्स

    • जम्मू के ADGP मुकेश सिंह ने कहा कि आतंकवादियों से मिले भारी गोलाबारूद से लगता है कि ये फिदायीन आतंकी थे। ये प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से पहले कोई बड़ा हमला करने की फिराक में थे।
    • सुंजवां कैंप के पास सुबह करीब 4.15 बजे सुरक्षाबल आतंकियों की सूचना मिलने पर पहुंचे थे। यहां आतंकवादियों से मुठभेड़ शुरू हो गई। इसमें 2 आतंकवादी ढेर कर दिए गए और अफसर शहीद हुआ। सुंजवां में एनकाउंटर खत्म हो गया है। आतंकवादियों के शव बरामद कर लिए गए हैं।
    • चड्ढा आर्मी कैंप के पास आतंकवादियों ने 4.15 बजे CISF की बस पर हमला किया। हमला उस समय हुआ जब जवानों को लेकर बस ड्यूटी पर ले जा रही थी। जवाबी फायरिंग के बाद आतंकी भाग गए।
    • बठिंडी में भी सुरक्षाबलों पर आतंकवादियों ने फायरिंग की है। यहां सर्च ऑपरेशन जारी है।

    बारामुला में 3 दिन से एनकाउंटर जारी, 4 आतंकवादी ढेर

    बारामुला में 30 घंटे से एनकाउंटर जारी है। यहां 4 आतंकवादी मारे गए हैं।

    बुधवार रात यहां मुठभेड़ शुरू हुई थी। इसके बाद आतंकियों को घेर लिया गया था।

    गुरुवार को सुरक्षा बलों ने लश्कर कमांडर यूसुफ कुंतरू समेत 3 आतंकवादियों को ढेर किया था।

    आतंकियों के पास से हथियार और गोला बारूद भी बरामद हुआ था। बारामूला में भी एनकाउंटर जारी है।

    शहीद हुए जवान की पहचान CISF के ASI एसपी पटेल के रूप में हुई है।

    Share With Your Friends If you Loved it!