• Fri. Nov 22nd, 2024

    चारा घोटाला के सबसे बड़े मामले डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपए की अवैध निकासी में बिहार के पूर्व CM और RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद को सोमवार को 1:30 बजे सजा सुनाई जाएगी। रांची में CBI के विशेष जज एसके शशि सजा का ऐलान करेंगे। बहस की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। लालू यादव के वकील प्रभात कुमार ने बताया कि पूरी कार्रवाई के दौरान लालू प्रसाद चुपचाप बहस देख रहे थे। उन्होंने कुछ भी नहीं कहा।

    पटना में राबड़ी आवास के बाहर सन्नाटा

    इधर, सजा के ऐलान के पहले लालू की तबीयत और बिगड़ गई है।

    उनका ब्लड प्रेशर और शुगर लेवल बढ़ गया है।

    सुबह लालू यादव का ब्लड शुगर 160 पहुंच गया जो सामान्य स्थिति में खाली पेट में 110 होना चाहिए।

    दूसरी ओर उनका ब्लड प्रेशर 150/ 70 हो पहुंच गया है।

    डॉक्टर ने बताया की सजा की सुनवाई होने से पहले लालू यादव सुबह से ही काफी तनाव में हैं।

    इस कारण उनका बीपी और ब्लड शुगर अनियंत्रित है। इलाज कर रहे डॉक्टर विद्यापति ने बताया कि सुबह लालू से जब मुलाकात हुई तो वह काफी तनाव में दिखे और तबीयत के बारे में पूछा गया तो काफी मायूस होकर उन्होंने जवाब दिया।

    लालू यादव सुबह से ही अपने कमरे से बाहर नहीं निकले

    सुबह आज टहलने के लिए अपने रूम से बाहर भी नहीं निकले।

    एक दिन पहले लालू यादव के ब्लड शुगर का लेवल सुबह खाली पेट में 140/80 के आस पास था।

    जबकि इंसुलिन की मात्रा बढ़ाई जाने के बाद भी सोमवार को उनका ब्लड शुगर बढ़ गया है।

    डॉक्टर ने बताया कि पहले से ही वह किडनी के क्रॉनिकल डिजीज से ग्रसित है और ब्लड शुगर और बीपी की समस्या पहले से उन्हें हैं और इस तनाव के बाद सभी चीजें अनियंत्रित हो गई है, हालांकि डॉक्टर ने दवा दी है।

    Share With Your Friends If you Loved it!