• Tue. Nov 5th, 2024

    कानपुर: साबरमती एक्सप्रेस के 25 डिब्बे पटरी से उतरे; रेलमंत्री ने कहा- भारी चीज से टकराकर उतरी

    Train derail

    देश में रेल हादसे की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। हाल ही में उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक बड़ा रेल हादसा हुआ। शुक्रवार देर रात साबरमती एक्सप्रेस (19168) पटरी से उतर गई, जिससे ट्रेन के 25 डिब्बे डिरेल हो गए। इस हादसे में कई यात्री घायल हुए हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

    Also Read: 116 देशों में फैला एमपॉक्स, WHO ने घोषित की हेल्थ इमरजेंसी

    हादसा देर रात 2.35 बजे कानपुर शहर से 11 किमी दूर भीमसेन और गोविंदपुरी स्टेशन के बीच हुआ। घटना के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। रेलवे, पुलिस और फायर विभाग के आला अधिकारी मौके पर और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। रेलवे की टीमें घटनास्थल पर पहुंचकर डिब्बो को वापस पटरी पर लाने के लिए कार्यरत हैं।

    Also Read: डॉक्टर पर हिंसा हुई तो 6 घंटे के अंदर FIR होगी: केंद्र सरकार ने जारी की गाइडलाइन

    हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए रेलवे के विशेषज्ञों की टीम ने जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने नहीं बताया कि प्राथमिकता के आधार पर ट्रैक की मरम्मत कर ट्रेन सेवा को बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। घटना की विस्तृत जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि हादसे के पीछे क्या कारण थे।

    Also Read: ISRO Successfully Deploys EOS-08 Earth Observation Satellite

    रेल मंत्री और कांग्रेस के बीच विवाद: साबरमती एक्सप्रेस हादसे के कारणों को लेकर जारी है बहस

    घटना को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ट्रेन का इंजन पटरी पर रखी किसी भारी चीज से टकराया। इंजन पर टकराने के निशान हैं। सबूत सुरक्षित रखे गए हैं। IB और यूपी पुलिस जांच कर रही है। नॉर्दन सेंट्रल रेलवे के GM उपेंद्र चंद्र जोशी ने कहा- यह तय है कि हादसा इंजन के किसी चीज से टकराने की वजह से हुआ है। मौके पर कोई चीज नहीं मिली है।

    Also Read: Mamata Banerjee To Hit Streets Over Rape-Murder, Massive Protests Today

    वहीं, कांग्रेस ने रेल मंत्री को निशाने पर लिया है। कांग्रेस ने ट्वीट किया, ‘यूपी के कानपुर में साबरमती ट्रेन पटरी से उतर गई। मोदी सरकार के 70 दिनों में 21 रेल हादसे हो गए, लेकिन सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता है। रील मंत्री के लिए तो ये ‘छोटी घटना’ है।’

    Also Read: IMA Announces Nationwide Strike by Doctors on August 17

    Share With Your Friends If you Loved it!
    4 thoughts on “कानपुर: साबरमती एक्सप्रेस के 25 डिब्बे पटरी से उतरे; रेलमंत्री ने कहा- भारी चीज से टकराकर उतरी”

    Comments are closed.