• July 7, 2024

देश ही नहीं दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा ट्रेन हादसा बिहार में हुआ

Bihar train accident

बिहार में दिल्ली-हावड़ा रूट पर 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस डिरेल हो गई है. जानकारी के मुताबिक, ट्रेन की सभी बोगियां पटरी से उतर गईं. ट्रेन की 6 बोगियां पलट गई हैं. अब तक 4 यात्रियों की मौत की खबर है. जबकि बक्सर के डीएम ने एक यात्री के मौत की पुष्टि की है. घायलों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो चुका है.  मौके पर 15 एंबुलेंस, 4-5 बसें और एसडीआरएफ की टीम भेजी गई है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को भी भेजा गया है.

भारतीय रेलवे ने कहा, “ट्रेन संख्या डीएन 12506 (आनंद विहार टर्मिनल से कामाख्या) एक्सप्रेस जब रघुनाथपुर स्टेशन की डीएन मेन लाइन से गुजर रही थी, तभी उसके 6 डिब्बे पटरी से उतर गए. हताहत या घायल होने के संबंध में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है.”

Bihar train accident

केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने उनके संसदीय क्षेत्र बक्सर अंतर्गत रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे को लेकर रेलवे के उच्च अधिकारियों से बातचीत कर हालात का जायजा लिया है. घटना को दुखद बताते हुए केंद्रीय मंत्री चौबे ने कहा कि राहत कार्य शुरू कर दिया गया है. स्थानीय लोग मदद के लिए पहुंचे हैं. उन्होंने स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं को भी फोन पर निर्देशित किया कि वे वहां पहुंचकर हर संभव मदद उपलब्ध कराए. 

तेजस्वी यादव ने जताया दुख

बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर घटना पर दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर लिखा है कि दिल्ली से गुवाहाटी जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की बक्सर में कई बोगियां पलटने की दुःखद घटना पर आपदा प्रबंधन विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा बक्सर व भोजपुर के जिला पदाधिकारियों से वार्ता कर यथाशीघ्र घटनास्थल पहुंच राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने एवं घायलों की समुचित चिकित्सा व्यवस्था कराने का निर्देश दिया है.बिहार सरकार तत्परता से पीड़ितों व घायलों के बचाव, राहत एवं उपचार कार्यों में जुटी है. 

Share With Your Friends If you Loved it!