• Mon. Dec 23rd, 2024

    मुंबई से सटे पालघर जिले के डहानु तलासरी तहसील में फिर से भूकंप के झटके

    earthquakeCloseup of a seismograph machine earthquake

    महाराष्ट्र के पालघर में एक बार फिर से धरती डोली है. पालघर जिले में आज तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए. अधिकारियों ने कहा कि इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 थी. हालांकि, अब तक इस भूकंप में कोई नुकसान या किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

    जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी के मुताबिक, भूकंप के झटके बृहस्पतिवार सुबह चार बजकर चार मिनट पर महसूस किए गए। इसका केंद्र दहानू से 24 किलोमीटर पूर्व में पांच किलोमीटर की गहराई पर था. उन्होंने बताया कि भूकंप से जानमाल के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है. नवंबर 2018 से पालघर के दहानू तालुका में भूकंप के कई झटके महसूस किए गए हैं.

    Share With Your Friends If you Loved it!