• Sun. Nov 10th, 2024

    सोलोमन द्वीप पर भूकंप के जोरदार झटके; रिक्टर स्केल पर 7.0 रही तीव्रता, सुनामी का अलर्ट

    मलंगो के सोलोमन द्वीप पर भूकंप के जोरदार झटके लगे हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.0 मापी गई है। फिलहाल किसी तरह के जानमाल की हानि की खबर नहीं है। भूकंप मंगलवार सुबह 7 बजकर 33 मिनट पर आया। सोलोमन द्वीप पर आए भूकंप से संबंधित और जानकारी जुटाई जा रही है। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे ने कहा कि मंगलवार को सोलोमन द्वीप में मलंगो में 10 किमी की गहराई के साथ 7.3 तीव्रता का भूकंप आया।

    भूकंप के बाद अमेरिकी सुनामी चेतावनी प्रणाली द्वारा सुनामी की चेतावनी जारी की गई। बता दें कि एक दिन पहले ही यानी सोमवार दोपहर बाद इंडोनेशिया की राजधानी जाकार्ता में भूकंप से 162 लोगों की मौत हो गई।

    जकार्ता में 5.6 रही थी भूकंप की तीव्रता

    जकार्ता में भूकंप के जोरदार झटके के बाद भारी तबाही हुई है। भूकंप के बाद कई इमारतें चंद सेकंड में धराशाही हो गईं। यहां कई लोगों के अभी भी इमारतों के मलबे में दबे होने की आशंका है। फिलहाल, रेस्क्यू अभियान जारी है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.6 रही थी।

    जानें, क्यों आता है भूकंप

    सरंचना के मुताबिक, पृथ्‍वी टैक्टोनिक प्लेटों पर स्थित है। प्लेटों के नीचे तरल पदार्थ है जिस पर टैक्टोनिक प्लेट्स तैरती रहती है। कई बार ये प्लेट्स आपस में टकराती और ज्यादा दबाव पड़ने से ये प्लेट्स टूटने भी लगती है। ऐसे में नीचे उत्पन्न हुई उर्जा बाहर निकलने का रास्‍ता खोजती है और जब इससे डिस्‍टर्बेंस बनता है तो भूकंप आता है।

    Share With Your Friends If you Loved it!