• Tue. Nov 5th, 2024

    मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भूकंप के झटके, 4.1 मापी गई तीव्रता

    Earthquake in Chattisgarh and Madhya Pradesh

    छत्तीसगढ़ के संभागीय मुख्यालय अंबिकापुर के निवासियों ने आज सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.1 मापी गई। लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए और माहौल दहशत और दहशत का था।

    वहीं, मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भी भूकंप आया। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 मापी गई है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि ग्वालियर में 28 किमी दक्षिण पूर्व में आज सुबह 10:31 बजे आईएसटी।

    जानकारी के अनुसार, उत्तर छत्तीसगढ़ में भूकंप के जोरदार झटके लगे हैं। फिलहाल किसी तरह की जान-माल की हानि नहीं हुई है। इसके पहले भी 14.10.2022 दिन शुक्रवार को ही अंबिकापुर संभाग मुख्यालय अंबिकापुर में सुबह ही भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे।

    आज आए भूकंप का केंद्र भी अंबिकापुर से 65 किमी दूर जमीन से 10 किमी अंदर बताया जा रहा है। नेशनल सेंटर फार सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे बताई जा रही है।

    Share With Your Friends If you Loved it!