• Sat. Feb 22nd, 2025
    earthquakes

    आज सुबह दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 मापी गई. हाल के कुछ घंटों में तिब्बत से लेकर दिल्ली तक कई बार भूकंप के झटके दर्ज किए गए हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल बन गया है. ऐसे में यह सवाल उठता है कि आखिर धरती इतनी बार क्यों कांप रही है? क्या यह किसी बड़े भूकंप का संकेत हो सकता है? आइए समझते हैं इस लगातार आ रहे भूकंप के पीछे की वैज्ञानिक वजहें.

    Also Read: आपत्तिजनक टिप्पणी मामला: रणवीर इलाहाबादिया ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया

    नई दिल्‍ली भूकंप

    दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में आज सुबह-सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. इसका एपिक सेंटर दिल्‍ली बताया जा रहा है. भूकंप की तीव्रता 4 मापी गई है. भूकंप सुबह 5.37 बजे के करीब आया. झटके इतने तेज थे कि इमारतें हिलने लगीं और लोग अपने घरों से बाहर निकल गए. तिब्‍बत से लेकर दिल्‍ली और दिल्ली से लेकर बिहार तक पिछले 13 घंटों में 10 भूकंप आए हैं, आखिर इतनी जल्‍दी-जल्‍दी घरती क्‍यों हिल रही है? धरती के नीचे आखिर क्‍या हो रहा है, जिससे तिब्‍बत से लेकर दिल्‍ली तक भूकंप के झटके महसूस किये जा रहे हैं? तिब्‍बत में 16 फरवरी को शाम 3 बजकर 52 मिनट पर 3.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गए. इसके बाद पिछले कुछ घंटों में अरुणाचल, तिब्‍बत, इंडोनेशिया और भारत में भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं.

    Also Read: एनसीपी कोर ग्रुप में धनंजय मुंडे, बीड सरपंच हत्या मामले में आरोपों का सामना

    बीते कुछ दिनों में कब कहां आया भूकंप 

    कहां आयाकब और कितने बजे तीव्रतागहराई
    बांग्लादेश17 फरवरी, सुबह 8.54 बजे3.510 km 
    सिवान, बिहार17 फरवरी, सुबह 8.02 बजे4.0 10 km
    नई दिल्ली    17  फरवरी, सुबह 5.36 बजे4.04 km
    इंडोनेशिया 17 फरवरी, सुबह 2.26 बजे4.256 km
    बंगाल की खाड़ी16 फरवरी, रात 11.16 बजे4.335 km
    तिब्बत16 फरवरी, दोपहर 11.59 बजे4.510 km
    तिब्बत16 फरवरी, सुबह 9.58 बजे3.310 km
    तिब्बत16 फरवरी, सुबह 8.59 बजे4.410 km
    अरुणाचल प्रदेश16 फरवरी, सुबह 5.42 बजे2.810 km
    तिब्बत16 फरवरी, सुबह 3.52 बजे3.510 km

    Also Read: भारत-अमेरिका के बीच अहम समझौतों से बाजार गुलजार

    तिब्‍बत से दिल्‍ली तक 13 घंटों में 10 बार हिली घरती 

    तिब्‍बत में 16 फरवरी यानि रविवार को अलग-अलग समय पर भूकंप के कई झटके महसूस किये गए. रविवार को तिब्‍बत में भूकंप का पहला झटका 3:52 बजे लगा. इसके बाद 8:59 बजे दूसरा, 9:58 पर तीसरा, 11:59 पर चौथा भूकंप का झटका महसूस किया गया. इन भूकंप के झटकों की तीव्रता 3.5 से लेकर 4.5 तक मापी गई. बीते कुछ घंटों में 4 भूकंप के झटके महसूस करने के बाद तिब्‍बत के लोग दहशत में हैं.

    Also Read: परीक्षा पे चर्चा: सही पोषण जरूरी – ‘जैसा अन्न वैसा मन’

    अरुणाचल प्रदेश में हल्के भूकंप के झटके

    अरुणाचल प्रदेश के पश्चिमी कामेंग में 16 फरवरी को सुबह 5 बजकर 42 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किये गए. हालांकि, ये झटके तेज नहीं थे, भूकंप की तीव्रता 2.8 थी. भूकंप की गहराई लगभग 10 किलोमीटर थी. इस भूकंप में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन धरती हिलने से लोग डर जरूर गए. बंगाल की खाड़ी में बीती रात 11 बजकर 16 मिनट पर भूकंप आया. इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई. इसकी गहराई 35 किलोमीटर नीचे थी.आज सुबह दिल्‍ली में भूकंप के झटके महसूस किये गए. भूकंप का केंद्र नई दिल्ली में जमीन से पांच किलोमीटर की गहराई पर बताया जा रहा है. यह 28.59 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 77.16 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था. गहराई कम होने और केंद्र दिल्ली में होने के कारण दिल्ली-एनसीआर में इसे ज्यादा महसूस किया गया.

    Share With Your Friends If you Loved it!