• July 7, 2024

दिल्ली में हयात रीजेंसी होटल परिसर में बने टेम्परोरी शेड गिरा, 2 लोग जख्मी

Hyatt Regency Delhi

दिल्ली में बारिश का कहर जारी है, एयरपोर्ट के T-1 पर छित गिरने की घटना के बाद अब दिल्ली के 5 स्टार होटल हयात रीजेंसी के एक शेड के गिरने की खबर आ रही है. राजधानी दिल्ली के भीकाजी कामा प्लेस स्थित फाइव स्टार हयात होटल में सोमवार देर रात ये हादसा हुआ. घटना 1 जुलाई सोमवार रात करीब 9 बजे की है, हयात होटल में ही ठहरे पति-पत्नी जब होटल मैं अपने कमरे की ओर जा रहे थे तो होटल के छत का एक हिस्सा गिर गया. जिसकी चपेट में पति-पत्नी आ गए इस घटना के बाद पूरे होटल में हड़कंप मच गया घायल पति पत्नी को नजदीकी अस्पताल में होटल प्रशासन की ओर से भर्ती करवाया गया और घटना की जानकारी दिल्ली पुलिस को दी गई.

Also Read: Virat Kohli’s Golden Statue Unveiled At New York’s Times Square

हयात होटल में छत गिरने से पति-पत्नी घायल, पुलिस ने शुरू की जांच

मामले की जानकारी देते हुए दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि पुलिस थाना आरके पुरम में लगभग रात 8:56 बजे एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई, जिसमें छत गिरने और हयात होटल में रह रहे पति-पत्नी का घायल होने की सूचना मिली, मामले की गंभीरता को देखते हुए नजदीकी थाने के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी प्राप्त की.

Also Read: JioCinema Scraps Annual Premium Plan

पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर पाया कि घायलो को पहले ही वसंत कुंज स्थित फोर्टिस अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया था. घायलों की पहचान अमित जैन उम्र 42 वर्ष निवासी लुधियाना और उनकी पत्नी श्रीमती रेवा जैन उम्र 32 वर्ष के रूप में हुई. पुलिस के मुताबिक घटनास्थल का दौरा कर फोरेंसिक जांच की गई, होटल की छत गिरने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. इस पूरे घटनाक्रम में अभी तक पुलिस के पास कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है. डीसीपी ने बताया कि कानून के अनुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Also Read: Hyderabad Resident Finds Bugs in Chicken Biryani Ordered from Zakir Khan’s Restaurant on Swiggy

दिल्ली एयरपोर्ट पर 29 जून को गिर गया था छत का एक हिस्सा

बता दें इससे पहले दिल्ली में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 की छत का एक हिस्सा गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जबकि 5 लोग घायल हुए थे. बता दें दिल्ली में बीते शनिवार 29 जून को रिकॉर्ड बारिश के बाद पूरी दिल्ली जलजमाव का शिकार हो गई थी. भारी बारिश के बाद एयरपोर्ट पर भी पानी भर गया था. माना जा रहा है कि भारी बारिश की वजह से ही एयरपोर्ट की छत गिरी जिसके बाद भीषण हादसा हुआ था.

Share With Your Friends If you Loved it!
7 thoughts on “दिल्ली में हयात रीजेंसी होटल परिसर में बने टेम्परोरी शेड गिरा, 2 लोग जख्मी”

Comments are closed.