राजधानी जयपुर के भांकरोटा क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप पर बड़ा हादसा हुआ है। यहां दो सीएनजी टैंकरों की टक्कर के कारण भीषण आग भड़क उठी, जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं। प्रशासन ने अब तक 6 लोगों की मौत की पुष्टि की है, लेकिन सूत्रों के अनुसार मृतकों की संख्या 15 से अधिक हो सकती है और यह आंकड़ा और बढ़ने की आशंका है।
आग से झुलसे सभी लोगों को एसएमएस अस्पताल भिजवाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। कुछ लोगों की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। पेट्रोल पंप पर आग लगने के बाद पास स्थित पाइप के गोदाम में भी आग लग गई थी लेकिन आग पर काबू पा लिया गया है। अभी भी कुछ स्थानों पर आग लगी हुई है। अस्पताल पहुंचे मरीजों के इलाज के लिए घरों से चिकित्सकों को बुलाया गया है।
Also Read: Body Seen Being Loaded Into Car on Google Maps, Arrests Follow
घायलों का इलाज जारी, एसएमएस अस्पताल में अतिरिक्त आईसीयू की व्यवस्था
सीएम भजनलाल शर्मा खुद घायलों की स्थिति देखने के लिए एसएमएस अस्पताल पहुंचे हैं। एसएमएस अस्पताल की इमरजेंसी में अब तक 12 से ज्यादा मरीज पहुंच चुके हैं। इनमें कई की हालत गंभीर है, जिन्हें आईसीयू में भर्ती करवाया गया है। एसएमएस मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. दीपक माहेश्वरी के निर्देशन में चिकित्सकों टीम घायलों का इलाज कर रही है। बताया जा रहा कि कई लोग 70 प्रतिशत से ज्यादा झुलस गए हैं। अस्पताल प्रशासन के अनुसार अब तक बर्न वार्ड में 35 लोग हैं। डॉक्टरों का कहना है कि इनमें से कुछ लोगों की हालत बहुत सीरियस है। मरीजों की हालत देखते हुए सरकार ने एक और आईसीयू बनाया है।
Also Read: मुंबई नाव हादसे में 13 की मौत, दो लापता, नौसेना की बोट को लेकर हुआ चौंकाने वाला खुलासा
यू-टर्न लेते समय हुई टैंकरों की टक्कर, कई वाहन जलकर खाक
जानकारी के अनुसार सीएनजी टैंकर अजमेर से जयपुर की ओर आ रहा था और दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने से वापस अजमेर की ओर यू-टर्न ले रहा था। इसी दौरान जयपुर से आ रहे टैंकर से भिड़ने के कारण यह हादसा हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मौके पर कई गाड़ियां ऐसी थीं जो रोड पर पूरी तरह जली हुई मिली हैं। इनमें मौजूदा लोगों की क्या स्थिति हुई इसकी जानकारी अभी तक नहीं लग पाई है।
[…] […]
[…] […]
[…] Also Read: जयपुर में पेट्रोल पंप पर लगी भीषण आग, क… […]
[…] […]