• Mon. Dec 23rd, 2024

    केरल: वायनाड में भीषण भूस्खलन, 12 की मौत, सैकड़ों लोगों के दबे होने की आशंका

    Kerala Wayanad landslide

    केरल के वायनाड जिले में भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ है, जिसमें सैकड़ों लोगों के दबे होने की आशंका है. यह हादसा वायनाड जिले के मेप्पडी, मुंडक्कई टाउन और चूरल माला में मंगलवार, 30 जुलाई की सुबह हुआ. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भूस्खलन की वजह से 12 लोगों की मौत हुई है. हालांकि, आधिकारिक तौर पर अभी तक आठ लोगों की मौत की पुष्टि की गई है, जिसमें एक बच्चा भी शामिल है.

    Also Read: Ravi Kishan introduces bill for official status to Bhojpuri

    वायनाड भूस्खलन के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी: 50 लोग घायल, अस्पताल में भर्ती

    भूस्खलन की चपेट में आकर घायल हुए 50 लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. भारी बारिश के दौरान रात करीब एक बजे मुंडक्कई टाउन में पहला भूस्खलन हुआ. मुंडक्कई में अभी बचाव अभियान चल रहा था, तभी सुबह करीब 4 बजे चूरल माला में एक स्कूल के पास दूसरा भूस्खलन हुआ. एक शिविर के रूप में चल रहे स्कूल और आस-पास के घरों और दुकानों में भूस्खलन के चलते पानी और कीचड़ भर गया. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. 

    Also Read: अर्जुन बाबुता ने मेन्स 10 मीटर एयर राइफल में हासिल किया चौथा स्थान

    हेल्पलाइन नंबर जारी, वायुसेना की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

    केरल मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने बताया है कि हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं और वायुसेना को रेस्क्यू ऑपरेशन में लगा दिया गया है. सीएमओ ने कहा, “भारी बारिश के बाद वायनाड में भूस्खलन हुआ है. हेल्थ डिपार्टमेंट- नेशनल हेल्थ मिशन ने कंट्रोल रूम खोल दिया है और आपातकालीन सहायता के लिए 9656938689 और 8086010833 हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं. वायुसेना के दो हेलिकॉप्टर एमआई-17 और एक एएलएच रवाना हो गए हैं.”

    Also Read: American woman chained to tree in Maharashtra’s Sindhudurg forest

    स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज

    स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा है कि सभी अस्पतालों को मरीजों के लिए इलाज के लिए अलर्ट कर दिया गया है. उन्होंने कहा, “वायनाड में हुए भूस्खलन के बाद आपातकालीन स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं. वैथिरी, कलपट्टा, मेप्पडी और मननथावाडी अस्पताल सहित सभी हॉस्पिटल मरीजों के इलाज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. रात में ही सभी स्वास्थ्य कर्मी मदद के लिए पहुंचे चुके हैं. वायनाड में स्वास्थ्य कर्मियों की अधिक टीमें तैनात की जाएंगी.”

    Also Read: Games Not Included in the Olympics

    मलबे में दबे हो सकते हैं सैकड़ों लोग: केएसडीएमए

    केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (केएसडीएमए) ने बताया कि दमकल विभाग और एनडीआरएफ की टीमों को भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में तैनात किया गया है. केएसडीएमए ने बताया कि बचाव अभियान में मदद के लिए कन्नूर रक्षा सुरक्षा कोर की दो टीमों को भी वायनाड रवाना किया गया है. प्रभावित इलाकों के लोगों ने सैकड़ों लोगों के भूस्खलन के मलबे में दबे होने की जानकारी दी है. अधिकारियों ने कहा है लगातार जारी भारी बारिश के कारण बचाव अभियान में बाधा आ रही है.

    Also Read: दिल्ली: नेहरू विहार में दृष्टि IAS कोचिंग को MCD ने किया सील

    Share With Your Friends If you Loved it!
    6 thoughts on “केरल: वायनाड में भीषण भूस्खलन, 12 की मौत, सैकड़ों लोगों के दबे होने की आशंका”
    1. Your articles never fail to captivate me. Each one is a testament to your expertise and dedication to your craft. Thank you for sharing your wisdom with the world.

    2. Your blog is a beacon of light in the often murky waters of online content. Your thoughtful analysis and insightful commentary never fail to leave a lasting impression. Keep up the amazing work!

    3. Hello there! Do you know if they make any plugins to protect against hackers?
      I’m kinda paranoid about losing everything I’ve worked hard on. Any recommendations?

    Comments are closed.