• Tue. Nov 5th, 2024

    South Africa: जोहानिसबर्ग में बहुमंजिला इमारत में भीषण आग, 63 की मौत, 40 घायल

    South Africa

    दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में एक बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। इस घटना में अब तक कम से कम 63 लोगों की मौत हुई है, वहीं 40 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। बताया गया है कि यह आग शहर के मध्य में स्थित बिजनेस डिस्ट्रिक्ट में गुरुवार सुबह लगी। दमकलकर्मियों ने अब तक घटनास्थल से 63 शव निकाले हैं।

    Also Read: India’s Chandrayaan-3 moon rover Pragyan snaps 1st photo

    जोहानिसबर्ग इमरजेंसी मैनेजमेंट सर्विसेज के प्रवक्ता रॉबर्ट मुलाउद्जी ने कहा कि दमकल विभाग राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं। इस घटना में कम से कम एक बच्चे की भी जान गई है। वहीं, घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि जिस इमारत में आग लगी उसे बेघरों के लिए अनाधिकारिक आवास के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा था और इसके लिए कोई आधिकारिक किराए से जुड़ा समझौता भी नहीं था। इतने सारे लोगों के इमारत में एक साथ होने की वजह से राहत-बचाव कार्यों में भी समस्या आ रही है। 

    South Africa

    Also Read: SA vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की नई नवेली टीम के सामने साउथ अफ्रीका हुई बुरी तरह फ्लॉप

    बड़ी संख्‍या में लोग बाहर की ओर भागते हुए दिख रहे हैं। ट्वीट्स की एक श्रृंखला में आपातकालीन सेवाओं के प्रवक्ता रॉबर्ट मुलौदज़ी ने कहा कि कई लोगों का इलाज किया जा रहा है और कुछ को स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं में ले जाया गया है। एसएबीसी के अनुसार, आग लगने का कारण अभी तक ज्ञात नहीं है। बताया जा रहा है कि आग लगने की वजह भूकंप हो सकता है। बचावकर्मी लगातार लोगों को निकालने के लिए तलाशी अभियान चला रहे हैं। मरने वालों में एक बच्‍चा भी शामिल है। सभी घायलों का अस्‍पताल में इलाज किया जा रहा है। प्रत्‍यक्षदर्शियों के मुताबिक इस इमारत में कम से कम 200 लोग रहते थे।

    Share With Your Friends If you Loved it!