• Wed. Jan 22nd, 2025

    तुर्की-सीरिया भूकंप में 8300 से ज्यादा मौतें, 11 हजार इमारतें गिरीं

    Turkey-syria earthquake

    तुर्की और सीरिया में सोमवार को आए भूकंप के बाद से 8300 लोगों की मौत हुई है, तुर्की में 5,894 लोग मारे गए हैं और 34,810 लोग घायल हुए हैं। सीरिया में भूकंप से अब तक 2100 लोगों की जान चली गई है और 11,000 इमारतें नष्ट हो गई हैं। तुर्की में 8000 लोगों को बचाया गया है। प्रयासों में 55000 से अधिक बचावकर्मी शामिल हैं।

    तुर्की में ऐतिहासिक इमारतें तबाह

    भूकंप में तुर्की की ऐतिहासिक मस्जिद भी तबाह हो गई। तुर्की के मालाटया शहर में स्थित यह ऐतिहासिक येनी कैमी (Yeni Camii) मस्जिद खंडहर में तब्दील हो गई। यह मस्जिद 100 साल से अधिक पुरानी थी लेकिन भूकंप से यह तहस-नहस हो गई है। इससे 100 सालों का इतिहास जुड़ा हुआ है, जो अब मलबे में दब गया।

    मेक्सिको के डॉग कर रहे रेस्क्यू 

    मेक्सिको के चर्चित रेस्क्यू डॉग तुर्की में मलबों में इंसानों की तलाश में मदद कर रहे हैं। मेक्सिको अपने ट्रेन्ड और विशेष खोजी कुत्तों के लिए जाना जाता है। उत्तरी अमेरिकी टेक्टोनिक प्लेट के किनारे है, ऐसे में यहां भी भूकंप आता रहता है। मेक्सिको में अक्सर कुत्तों का इस्तेमाल रेस्क्यू अभियान में किया जाता है। 16 कुत्तों की टीम मेक्सिको से रेस्क्यू के लिए तुर्की पहुंची है।

    Turkey earthquake

    बर्फबारी और खराब मौसम रेस्क्यू में चुनौती

    तुर्की में बर्फबारी भी जारी है। ऐसे में यहां रेस्क्यू अभियान में काफी दिक्कत हो रही है। इतना ही नहीं खराब मौसम के चलते हेलिकॉप्टर की भी लैंडिंग नहीं हो पा रही है। ऐसे में तमाम मदद प्रभावित इलाकों में सड़क के रास्तों से पहुंच रही है। भूकंप से तुर्की-सीरिया कॉरिडोर भी तबाह हो गया है। ऐसे में सड़क के रास्ते सीरिया तक मदद नहीं पहुंच पा रही है।

    20 हजार से लोगों के मारे जाने की आशंका- WHO 

    WHO ने तुर्की और सीरिया में मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई है। WHO ने तुर्की और सीरिया में 20 हजार से ज्यादा लोगों के मारे जाने की आशंका जताई है। इतना ही नहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि दोनों देशों में 2.3 करोड़ लोग इससे प्रभावित हो सकते हैं।

    Share With Your Friends If you Loved it!