• Sun. Jan 19th, 2025
    Lucknow-Agra Expressway Accident

    लखनऊ एक्सप्रेसवे पर उन्नाव जिले में एक गंभीर दुर्घटना हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक बस की टक्कर एक दूध से भरे टैंकर से हो गई, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है.

    Also Read: गोवा-मुंबई में रेड अलर्ट; दिल्ली और 10 अन्य राज्यों में भारी बारिश की संभावना

    उन्नाव में बस-टैंकर टक्कर में 18 लोगों की मौत, ट्रैफिक ठप

    न्यूज एजेंसी पीटीआई ने जानकारी दी है कि उत्तर प्रदेश के उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दूध के टैंकर की बस से टक्कर हो गई. जिसमें 18 लोगों की मौत हुई है. हादसे के बाद काफी ट्रैफिक पूरी तरह के रुक गया.

    Also Read: Is Cartoon Network closing? Here’s what you should know

    यह घटना गढ़ा गांव के पास हुई है. बिहार से दिल्ली जा रही बस ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी, इसी दौरान वह टैंकर से टकरा गई. टक्कर की वजह से बस और टैंकर पलट गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक बस में माइग्रेंट वर्कर्स थे. सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, 17 लोगों में से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. अभी मरने वालों की पहचान नहीं हो पाई है.

    Also Read: Two held for abducting, killing Delhi youth in U.P.’s Baghpat

    सीएम योगी ने लिया हादसे का संज्ञान

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर संज्ञान लिया है. साथ ही उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने उच्च अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश भी जारी किए हैं. सीएम योगी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.

    Also Read: Employment rate rises 6% provisionally in FY24 from 3.2% in FY23

    पीएम मोदी ने जताया शोक

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना पर शोक व्यक्त किया है. पीएमओ की ओर से शेयर की गई पोस्ट में उन्होंने लिखा, “उत्तर प्रदेश के उन्नाव में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है. इसमें जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं. ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में संबल प्रदान करे. इसके साथ ही मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा.”

    Also Read: Mumbai BMW Crash: Shinde Sena Leader Appears in Court Today

    Share With Your Friends If you Loved it!