Delhi School Reopen: कोरोना वायरस के कम होते मामलों के बीच दिल्ली सरकार की एक्सपर्ट कमेटी ने सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपी है. कमेटी ने सिफारिश की है कि अब दिल्ली में सभी स्कूल खोले जाएं, सबसे पहले बड़ी क्लासों के स्कूल खोले जाने चाहिए.
आज यानि बुधवार को दिल्ली सरकार द्वारा गठित DDMA की एक्सपर्ट कमिटी ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है. जिससे सरकार को स्कूल खोलने के लिए हरी झंडी मिल गई है.
सूत्रों के मुताबिक, कमिटी ने सिफारिश की है कि इस दौरान सभी क्लासेज के लिए स्कूल खोले जाएं.
इस दौरान स्कूलों को चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा. कमिटी के रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे पहले बड़ी क्लास के छात्रों के लिए स्कूल खोले जाएं.
उसके बाद मिडिल और आखिर में प्राइमरी क्लासेज को शुरू किया जाएगा.
हालांकि सटीक जानकारी के लिए DDMA की अगली बैठक का इंतजार करना होगा, क्योंकि इस दौरान DDMA की बैठक में अंतिम फैसला लिया जाएगा.
दरअसल, दिल्ली में स्कूल किस तरह खोले जाएं इसको लेकर दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने एक एक्सपर्ट कमिटी के गठन किया था.
एक्सपर्ट कमेटी ने की सिफारिश, सभी क्लास के लिए स्कूल खोले जाएं
कमेटी की ओर से सिफारिश की गई है कि देश की राजधानी दिल्ली में चरणबद्ध तरीके से सभी कक्षाओं के स्कूल खोले जाने चाहिए।
इस कड़ी में दिल्ली में सबसे पहले बड़ी कक्षाओं के स्कूल खोले जाएं।
इसके बाद मध्य और सबसे आखिर में प्राथमिक कक्षाओं को खोले जाए, जिसमें कक्षा 1 से 5 शामिल हों।
गौरतलब है कि पिछले महीने ही दिल्ली में स्कूलों को खोलने को लेकर डीडीएमए (DDMA) की बैठक में कमेटी गठित करने का फैसला लिया गया था।
कमेटी द्वारा दी गई सलाह के मुताबिक, स्कूलों के लिए एसओपी बनाना, एसओपी का पालन करने और लागू करने के लिए स्कूलों की तैयारी पर सुझाव देना शामिल था।