• Sun. Dec 22nd, 2024

    उदय प्रताप (यूपी) कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव की अधिसूचना आते ही छात्र नेताओं की चहलकदमी कैंपस में शुरू हो गई है। 6 मई को होने वाले चुनाव के मद्देनजर हॉस्टलों से लेकर विभागों में छात्रनेताओं की टीम सक्रिय हो चुकी है। यूपी कॉलेज का छात्रसंघ चुनाव वाराणसी में काफी गहमा-गहमी भरा होता है। इस बीच नियमावली में बताया गया है कि जो छात्र अपनी कॉलेज आईडी और फीस रसीद दिखाएंगे, केवल उन्हीं को वोट देने का अधिकार होगा।

    दूसरी अहम बात, जो समस्या विगत दिनों काशी विद्यापीठ के चुनाव में देखने को मिली कि महामंत्री के पद में दो प्रत्याशियों को बराबर मत मिले थे|

    जिसमें वरिष्ठता को वरीयता देकर एक प्रत्याशी को जिता दिया गया।

    मगर, यूपी कॉलेज की ओर से जारी नियमावली में स्पष्ट उल्लेख है |

    कि मतों के बराबर होने की नौबत में टॉस करके फैसला लिया जाएगा।

    वोटिंग से 30 घंटे पहले ही चुनाव प्रचार पर ब्रेक लग जाएगा।

    इसके अलावा वोटिंग के दिन हर पद के लिए मतदान कर्मियों को नोटा का भी विकल्प मिलेगा।

    यूपी कॉलेज में बताया गया है कि जिन छात्रों की क्लास में हाजिरी 75% से कम होगी उन्हें चुनाव लड़ने का कोई अधिकार नहीं होगा

    75% कम हाजिरी हुई, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव
    चुनाव के लिए जारी योग्यता में बताया गया है कि जिन छात्रों की क्लास में हाजिरी 75% से कम होगी उन्हें चुनाव लड़ने का कोई अधिकार नहीं होगा।

    वहीं विभागाध्यक्ष से अटेंडेस का प्रमाणपत्र नामांकन पेपर के साथ संलग्न करना होगा।

    वहीं किसी भी उम्मीदवार पर कोई न्यायिक या पुलिस केस नहीं होनी चाहिए।

    नियम का उल्लंघन किया, तो रद्द होगी उम्मीदवारी
    6 मई को वोटिंग का दिन और शाम तक रिजल्ट आ जाएगा। चार प्रमुख पदों अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री|

    और पुस्तकालय मंत्री के अलावा पांच संकाय प्रतिनिधियों और छात्रावास प्रतिनिधि का भी चुनाव होगा।

    यूपी कॉलेज के प्रधान चुनाव अधिकारी डॉ. बनारसी मिश्र ने बताया कि नामांकन 27 अप्रैल को 11 से दोपहर तीन बजे तक किया जा सकता है।

    नामांकन पेपर और दस्तावेजों की जांच 28 अप्रैल, नाम वापसी 29 अप्रैल सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक होगी।

    इसके बाद वैध और अवैध उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट 29 अप्रैल शाम चार बजे जारी कर दी जाएगी।

    उन्होंने कहा कि नामांकन से लेकर वोटिंग तक नियमों का उल्लंघन किया गया, तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।

    इसमें उनकी उम्मीदवारी भी रद्द की जा सकती है।

    Share With Your Friends If you Loved it!