• Mon. Dec 23rd, 2024

    सीबीआई ने NEET यूजी पेपर लीक मामले में पटना एम्स के तीन डॉक्टरों को हिरासत में लिया

    Neet 2024- CBI

    सीबीआई ने बुधवार को नीट यूजी पेपर लीक केस में पटना एम्स के तीन डॉक्टरों को हिरासत में लिया है। इन तीनों को सीबीआई ने अपने साथ ले गई है और उनके लैपटॉप और मोबाइल भी जब्त किए गए हैं। उन्हें पेपर लीक केस में शामिल होने का आरोप है। ये तीनों डॉक्टर 2021 बैच के स्टूडेंट्स हैं। पहले ही दिनों में सीबीआई ने नीट पेपर के चोरी के मामले में पंकज कुमार को पटना से गिरफ्तार किया था, जबकि उसके साथी राजू को हजारीबाग से पकड़ा गया था।

    Also read: अमेरिका: नासा की आर्थिक स्थिति खराब, चंद्र मिशन को झटका

    अनुसार, सीबीआई को पंकज और राजू से पूछताछ से कई महत्वपूर्ण सूत्र मिले हैं। इस आधार पर पटना एम्स के इन तीन डॉक्टरों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है और उनके कमरे को सीबीआई ने सील कर दिया है।

    राजू और पंकज नीट पेपरलीक केस में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं

    बताया जा रहा है कि पंकज कुमार ने ही एनटीए द्वारा भेजे एनटीए के प्रश्न पत्र को चुराया था। इसके बाद इसी पेपर को आगे भेजा गया था। यही पेपर वायरल हुआ था। पंकज मूल रूप से बोकारो का रहने वाला है। वहीं राजू सिंह पंकज का ही साथी है। नेट पेपर लीक केस में इसने भी अहम भूमिका निभाई थी।

    Also read: डोडा में फिर मुठभेड़ में सेना के दो जवान घायल

    दोनों की तलाश सीबीआई को काफी दिनों से थी। नीट यूजी पेपरलीक केस में सीबीआई ने अब तक लगभग 57 गिरफ्तारियों के साथ छह एफआईआर दर्ज की हैं। इनमें से 12 केंद्रीय एजेंसी द्वारा की गईं, जबकि शेष विभिन्न राज्य पुलिस बलों द्वारा की गईं।

    Also read: Mumbai Influencer, 27, Dies in 300-Foot Gorge Fall While Filming

    अब तक 22 लोगों को जमानत मिल चुकी है। सीबीआई ने कुछ दिन पहले ही राकेश उर्फ रॉकी को गिरफ्तार किया थ। अब सीबीआई पेपरलीक केस के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया की तलाश कर रही है।

    Share With Your Friends If you Loved it!
    4 thoughts on “सीबीआई ने NEET यूजी पेपर लीक मामले में पटना एम्स के तीन डॉक्टरों को हिरासत में लिया”
    1. Just wish to say your article is as surprising The clearness in your post is just cool and i could assume youre an expert on this subject Fine with your permission allow me to grab your RSS feed to keep updated with forthcoming post Thanks a million and please keep up the enjoyable work

    2. You’re so interesting! I don’t believe I’ve truly read anything like this before.
      So wonderful to discover somebody with some original
      thoughts on this subject. Really.. many thanks for starting this
      up. This site is one thing that’s needed on the internet, someone with a
      bit of originality!

    Comments are closed.