• Wed. Nov 6th, 2024

    पटना में स्कूलों को 11:45 तक बंद करने के आदेश जारी

    school students

    तपती धूप और गर्मी की वजह से बिहार की राजधानी पटना में सभी स्कूल (प्री स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों) को 11:45 तक हर हाल में बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं. पटना के जिला दंडाधिकारी द्वारा जारी किए गए निर्देश में कहा गया है कि पटना में हो रहे अधिक तापमान व  गर्मी को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है.

    ये आदेश 15 अप्रेल 2023 यानि कल से लागू होगा. पत्र में लिखा गया है, ‘जिले में रह रहे अधिक तापमान और विशेष रूप से दोपहर के समय अधिक गर्मी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है. अतः मैं डॉ० चन्द्रशेखर सिंह, जिला दंडाधिकारी, पटना दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 144 के तहत जिले के सभी विद्यालयों (प्री-स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित) में पूर्वाह्न 11.45 बजे के बाद सभी कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाता हूँ. विद्यालय प्रबंधन को एतद् द्वारा निदेश दिया जाता है कि वे ऊपर उल्लिखित आदेश के अनुरूप शैक्षणिक गतिविधियों को तदनुसार पुनर्निर्धारित करेंगे. उपरोक्त आदेश दिनांक 15.04.2023 से लागू होगा. यह आदेश दिनांक 14.04.2023 को मेरे हस्ताक्षर एवं न्यायालय की मुहर से निर्गत किया गया.’

    School notice

    पटना का पारा 40 के पार

    राजधानी पटना में दिन ब दिन गर्मी का सितम बढ़ता ही जा रहा है. पटना समेत प्रदेश में तेज पश्चिमी हवा चल रही है, जिससे पटना समेत प्रदेश के 23 जिलों में अधिकतम तापमान में इजाफा हुआ है. बुधवार को पटना का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया. पटना का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 40.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, अगले चार दिनों में अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। पिछले 24 घंटे के दौरान शेखपुरा में राज्य का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस के साथ 40.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि फारबिसगंज, अररिया, किशनगंज, सबौर में अधिकतम तापमान में आंशिक कमी रिकॉर्ड किया गई.

    Share With Your Friends If you Loved it!