इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मुंबई ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। दुनिया की टॉप 150 यूनिवर्सिटी में IIT-Bombay का नाम शामिल हुआ है। ये भारत के गौरव के लिए बड़ी बात है। बता दें कि QS World University Ranking 2024 में IIT-Bombay ने 150 टॉप यूनिवर्सिटी में ये नाम हासिल किया है। IIT-Bombay ने अपने आधिकारिय बयान में इसकी जानकारी दी। बता दें कि बुधवार को QS World University Ranking 2024 की लिस्ट जारी हुई थी, जिसमें IIT-Bombay ने टॉप 150 यूनिवर्सिटी में ये स्थान हासिल किया है।
MIT ने इस बार भी दुनिया में टॉप पर
लंदन में बुधवार आधी रात क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 जारी की गई है। एमआईटी ने इस बार भी दुनिया के शीर्ष संस्थानों में अपनी जगह बनाई है, जबकि यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज दूसरे, यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड तीसरे, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी चौथे और स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी पांचवें तो इंपीरियल कॉलेज ऑफ लंदन छठें स्थान पर हैं।
45 भारतीय विश्वविद्यालयों को जगह मिली
अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में 45 भारतीय विश्वविद्यालयों को जगह मिली है। शीर्ष 200 की सूची में इस बार एक संस्थान कम हो गया है। इस बार शीर्ष 200 में दो , 300 में छह और 500 की सूची में 11 विश्वविद्यालय शामिल हैं। भारतीय संस्थान उच्च शिक्षा प्रणाली दुनिया में सातवें सबसे अधिक प्रतिनिधित्व वाले और एशिया में तीसरे स्थान पर है, जो केवल जापान और चीन से पीछे है। इस बार 13 विश्वविद्यालयों की रैंकिंग में पिछले साल के मुकाबले में गिरावट आई है, जबकि 15 संस्थानों की रैंकिंग में सुधार और 22 विश्वविद्यालयों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। 2024 की रैंकिंग में तीन नए इंडिकेटर में बदलाव किया है। इसमें छात्र-शिक्षक अनुपात, शैक्षणिक प्रतिष्ठा संकेतक आदि शामिल हैं।
पहली बार दिल्ली विश्वविद्यालय और अन्ना यूनिवर्सिटी दुनिया के शीर्ष 500 की सूची में शुमार हो गए हैं। आईआईटी बॉम्बे, गुवाहाटी, दिल्ली विश्वविद्यालय, जेएनयू, आईआईटी भुवनेश्वर, पंजाब यूनिवर्सिटी, थापर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस पिलानी, वीआईटी की रैंकिंग में सुधार आया है। जबकि आईआईएसी बंगलुरु, आईआईटी दिल्ली, खड़गपुर, कानपुर, मद्रास, इंदौर, हैदराबाद, सावित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी पुने, जादवपुर यूनिवर्सिटी, ओपी जिंदल, जामिया मिल्लिया इस्लामिया की रैंक में गिरावट आई है।
पहली बार दिल्ली के गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय समेत 4 नए भारतीय विश्वविद्यालयों ने रैंकिंग में जगह बनाई है। इसमें पेट्रोलियम विश्वविद्यालय और ऊर्जा अध्ययन (यूपीईएस), चितकारा विश्वविद्यालय, गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय और भारतीय सांख्यिकी संस्थान शामिल हैं।