• Tue. Sep 17th, 2024

    इंफोसिस चेयरमैन ने आईआईटी बॉम्बे को दान में दी 315 करोड़ रुपये की राशि, जानें कहां होगा खर्च

    infosys

    निलेकणी ने आईआईटी बॉम्बे के साथ अपने संबंधों को सम्मान देते हुए 38.3 मिलियन डॉलर की राशि दान में दी है। नीलेकणी से मिली यह राशि आईआईटी के इंफ्रास्ट्रक्चर, रिसर्च, तकनीक और डीप टेक स्टार्टअप इकोसिस्टम को विकसित करने पर खर्च की जाएगी।

    आईआईटी बॉम्बे को इंफोसिस के सह संस्थापक और चेयरमैन नंदन निलेकणी ने 315 करोड़ रुपये की राशि दान में दी है। निलेकणी ने आईआईटी बॉम्बे के साथ अपने संबंधों को सम्मान देते हुए 38.3 मिलियन डॉलर की राशि दान में दी है। नीलेकणी से मिली यह राशि आईआईटी के इंफ्रास्ट्रक्चर, रिसर्च, तकनीक और डीप टेक स्टार्टअप इकोसिस्टम को विकसित करने पर खर्च की जाएगी।

    आईआईटी की ओर से जारी बयान के अनुसार निलेकणी की ओर से पूर्व में दिए गए 85 करोड़ रुपये की राशि को जोड़ दिया जाए तो संस्थान में निलेकणी की ओर से दी गई मदद 400 करोड़ रुपये हो जाएगी। संस्थान और निलेकणि ने एक संयुक्त बयान में कहा कि यह देश में किसी पूर्व छात्र द्वारा दिए गए सबसे बड़े दान में से एक है। इससे आईआईटी-बंबई को इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संस्थानों के बीच अग्रणी बनने में मदद मिलेगी। नीलेकणि ने 1973 में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री के लिए आईआईटी बंबई में प्रवेश लिया था।

    उन्होंने कहा, ‘आईआईटी-बंबई मेरे जीवन की आधारशिला रहा है। इसने मेरे प्रारंभिक वर्षों को आकार दिया है और मेरी यात्रा की नींव रखी है। मैं इस प्रतिष्ठित संस्थान के साथ अपने जुड़ाव के 50 साल पूरे कर रहा हूं और मैं इस जुड़ाव के आगे बढ़ने तथा इसके भविष्य में योगदान करने के लिए आभारी हूं।’

    Share With Your Friends If you Loved it!