• Tue. Nov 5th, 2024

    यूपी: स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां 24 जून तक बढ़ाई गईं

    school closed

    यूपी: भीषण गर्मी को देखते हुए परिषदीय स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां 24 जून तक के लिए बढ़ा दी गई हैं। वहीं, बच्चों के लिए स्कूल 28 जून तक बंद रहेंगे। इस संबंध में महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने जानकारी दी है। बता दें कि भीषण गर्मी को देखते हुए शिक्षक संगठनों ने गर्मी की छुट्टियां बढ़ाने की मांग की थी।

    Also Read: Plane carrying remains of 45 Indians killed in building fire lands in Kerala

    प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री व प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा को भेजे पत्र में कहा था कि पूरा प्रदेश भीषण गर्मी व लू से तप रहा है। ऐसे में विद्यालयों को 18 जून से खोलना हितकर नहीं होगा। वहीं शिक्षकों की परस्पर तबादले की प्रक्रिया भी चल रही है। इसे देखते हुए परिषदीय विद्यालयों में गर्मी की छुट्टियां 30 जून तक की जाएं।

    Also Read: Importance of Blood Donation and How You Can Contribute

    कुछ जिलों में बढ़ चुकी हैं छुट्टियां

    गर्मी की वजह से स्कूल में विद्यार्थी बीमार न पड़े इसे लेकर विभाग ने चिंता जताई है। खबर है कि अपने स्तर पर कुछ जिलों में जिलाधिकारियों द्वारा छुट्टियां आगे कर दी गई है. ऐसे में सभी जिलों में छुट्टियों को लेकर एकरूपता बनी रहे इस पर भी ध्यान दिया जा रहा है। शिक्षक संगठनों की तरफ से अवकाश बढ़ाने को लेकर मांग उठाई जा रही है। पिछले वर्ष की बात करें तो परिषदीय स्कूल 30 जून तक नहीं खोले गए, ऐसे में उम्मीद है कि इस साल भी छुट्टियां बढ़ा दी जाएं।

    Also Read: Pune: Morning walker, 77, suffers severe head injury in attack by 6 for money to buy liquor

    Share With Your Friends If you Loved it!
    2 thoughts on “यूपी: स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां 24 जून तक बढ़ाई गईं”

    Comments are closed.