• Sat. Nov 23rd, 2024

    अफगानिस्तान में लड़कियों की विश्वविद्यालय शिक्षा पर लगा बैन, तालिबान ने जारी किया फरमान

    KABUL, AFGHANISTAN - APRIL 10, 2010: Afghan Hazara students attend the Marefat School on the outskirts of Kabul, Afghanistan, April 10, 2010. Until 2006, the school was co-ed, and in 2006, the ministry of education demanded that the school be segregated. the school has 2500 students, offers the ministry of ed curriculum, in addition to human rights classes, civic education classes, and Koranic studies. (Photo by Lynsey Addario/Getty Images Reportage)

    अफगानिस्तान के निजी और सार्वजनिक विश्वविद्यालयों में महिलाओं के प्रवेश पर तत्काल प्रभाव से अगली सूचना तक प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह जानकारी तालिबान सरकार के एक प्रवक्ता ने दी। तालिबान सरकार की एक बैठक के बाद इस फैसले की घोषणा की गई। उच्च शिक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता जियाउल्लाह हाशमी द्वारा साझा किए गए पत्र में निजी और सार्वजनिक विश्वविद्यालयों को इसे जल्द से जल्द लागू करने को कहा गया है। हाशमी ने अपने पत्र को ट्वीट भी किया।

    छात्राओं के लिए उच्च शिक्षा पर प्रतिबंध

    अफगानिस्तान के टोलो न्यूज बताया कि उच्च शिक्षा मंत्रालय ने अगली घोषणा तक देश में छात्राओं के लिए उच्च शिक्षा को निलंबित करने का आदेश दिया है। बता दें कि तालिबान ने पिछले साल अगस्त में अफगानिस्तान पर कब्जा किया था, जिसके बाद से नागरिकों पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए हैं। उन प्रतिबंधों में विशेषकर महिलाओं और लड़कियों के लिए कठोर प्राविधान किए हैं।

    तालिबान पहले भी लगा चुके हैं कई प्रतिबंध

    बता दें कि इस्लामिक समूह ने सभी महिलाओं को सिविल सेवा में नेतृत्व के पदों से बर्खास्त कर दिया और अधिकांश प्रांतों में लड़कियों को माध्यमिक विद्यालय में जाने से रोक दिया। तालिबान का फरमान महिलाओं को तब तक यात्रा करने से रोकता है जब तक कि उनके साथ कोई पुरुष रिश्तेदार न हो और महिलाओं के चेहरे को सार्वजनिक रूप से ढकने की आवश्यकता होती है, जिसमें महिला टीवी एंकर्स भी शामिल हैं।

    Share With Your Friends If you Loved it!