• Fri. Nov 22nd, 2024

    कॉलेज में लड़के-लड़कियों के बीच लग गया ‘पर्दा’, तालिबान राज में ऐसे चल रही क्लास

    तालिबान भले ही अपना कथित उदार चेहरा दुनिया के सामने दिखाने की कोशिश कर रहा हो लेकिन इन दावों की सच्चाई सभी के सामने आ गई है। अफगानिस्तान में तालिबान राज आते ही लड़कियों की पढ़ाई पर अंकुश और प्रतिबंध लगाना शुरू कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर शेयर की गई एक तस्वीर में देखा जा सकता है कि क्लासरूम में एक ओर लड़कियां बैठी हैं और दूसरी तरफ लड़के। दोनों के बीच में पर्दा लगा हुआ है ताकि वे आपस में घुल-मिल न सकें। दावा किया जा रहा है कि तस्वीर काबुल की एक यूनिवर्सिटी की है।

    अफगानिस्तान में तालिबान के नियंत्रण के बाद तालिबानी हायर एजुकेशन मिनिस्ट्री का एक आदेश जारी किया गया था जिसमें कहा गया था कि यूनिवर्सिटीज में लड़के और लड़कियों की क्लास अलग-अलग होनी चाहिए और अगर ऐसा मुमकिन नहीं हो पाता है तो बीच में पर्दे लगाना चाहिए. तालिबान की इस फरमान के बाद अफगानिस्तान के एक कॉलेज की तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं.

    तस्वीर ने खोली तालिबानी दावों की पोल


    तालिबान ने दावा किया था कि नई सरकार में महिलाओं और बच्चों को उनके अधिकार दिए जाएंगे। इन तस्वीरों ने तालिबानी दावों की पोल खोल दी है। इससे पहले तालिबान के शिक्षा प्राधिकरण ने एक विस्तृत दस्तावेज जारी कर प्राइवेट और यूनिवर्सिटी के लिए नए नियमों की घोषणा की।

    इन नियमों में बताया गया है कि लड़कियों और महिला छात्रों को किन नियमों का पालन करना होगा। आदेश में कहा गया है कि महिला छात्रों को सिर्फ एक महिला टीचर की पढ़ाएगी। अगर ऐसा संभव नहीं है तो किसी ‘साफ चरित्र वाले’ बुजुर्ग टीचर को ही छात्राओं को पढ़ाने की अनुमति दी जाएगी।

    क्लास में नकाब पहनना हुआ जरूरी


    तालिबान ने आदेश जारी किया है कि प्राइवेट यूनिवर्सिटी में जाने वाली महिलाओं को पारंपरिक कपड़े और नकाब पहनना जरूरी होगा जो उनके ज्यादातर चेहरे को ढक सके। 

    आने-जाने के होंगे अलग-अलग रास्ते


    तालिबान का यह आदेश ऐसे समय पर आया है जब अफगानिस्तान में प्राइवेट यूनिवर्सिटी सोमवार से खुलने की तैयारी कर रही हैं। आदेश में कहा गया है कि परिसर में महिला और पुरुषों के आने-जाने के लिए अलग-अलग रास्ते होंगे। तालिबानी फरमान में कहा गया है कि महिलाओं को अपनी क्लास पुरुषों की तुलना में पांच मिनट पहले खत्म करनी होगी ताकि उन्हें बाहर घुलने-मिलने से रोका जा सके। क्लास के बाद जब तक पुरुष बिल्डिंग से बाहर नहीं निकल जाते महिलाओं को अपनी क्लास में ही इंतजार करना होगा।

    Share With Your Friends If you Loved it!