• Fri. Jan 3rd, 2025

    टिकट कटने पर तोशाम और भिवानी के विधायक शशिरंजन परमार भावुक

    Tosham ticket cut After Former MLA cried Shashi Ranjan Kiran

    हरियाणा में उम्मीदवारों की सूची जारी होते ही बीजेपी में बगावत तेज हो गई है। टिकट नहीं मिलने से नाराज मंत्री और विधायक खुलकर विरोध कर रहे हैं। भिवानी और तोशाम सीट से टिकट कटने पर बीजेपी नेता शशिरंजन परमार भावुक हो गए और फफक-फफक कर रो पड़े। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

    Also read: SC to Hear Sandip Ghosh’s Plea on RG Kar Hospital ‘Scam’ CBI Probe Today

    वीडियो में शशिरंजन परमार को रोते हुए देखा जा सकता है, वहीं एक समर्थक उनके पास खड़े होकर कहता है, “आप कार्यकर्ताओं को हौसला कैसे देंगे? आपको 56 हजार वोटों से जीत मिली थी।” इसके जवाब में विधायक भावुक होकर कहते हैं, “मैं क्या करूं, मैं भी असहाय हूं। जो मेरे साथ हुआ, उसकी तकलीफ है।”

    Also read: पेरिस पैरालंपिक 2024: आज 30 पदकों का आंकड़ा छू सकता है भारत

    हरियाणा के कैबिनेट मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। भाजपा द्वारा रानिया विधानसभा से टिकट न दिए जाने के कारण वह नाराज हो गए थे। इसी बीच, बीजेपी नेता आदित्य चौटाला ने भी चेयरमैन पद से अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

    Also read: बेंगलुरु ऑटो ड्राइवर ने ओला राइड कैंसल करने पर महिला को मार दिया थप्पड़

    बीजेपी की पहली सूची में कई दिग्गज नामों की गैरमौजूदगी है। पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन का टिकट कटने के बाद कई पदाधिकारियों ने इस्तीफा देना शुरू कर दिया। बुधवार रात तक कई पार्षदों ने भी अपने पद से इस्तीफा दिया और वीडियो जारी कर इसकी घोषणा की। टिकट कटने से आहत कविता जैन भी भावुक हो गईं और रो पड़ीं।

    Share With Your Friends If you Loved it!
    2 thoughts on “टिकट कटने पर तोशाम और भिवानी के विधायक शशिरंजन परमार भावुक”

    Comments are closed.