• Sat. Jan 18th, 2025

    दिल्ली सीएम आतिशी सामान पैक करते हुए काम करती हुई नजर आईं

    Atishi Marlena

    बुधवार को पीडब्ल्यूडी ने सिविल लाइंस स्थित 6, फ्लैग स्टाफ रोड पर सीएम आवास को सील कर दिया। मुख्यमंत्री आतिशी का सामान बाहर निकाल दिया गया। इसके बाद, सीएम आतिशी की पहली तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह पैक हुए सामान के बीच काम करती हुई दिख रही हैं। वह अपने निजी निवास से काम कर रही हैं। इस घटना पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर संजय सिंह ने लिखा, ‘भाजपा वालों, देख लो! तुमने एक चुने हुए मुख्यमंत्री से उसका दिल्ली की जनता द्वारा दिया गया घर छीन लिया।

    Also Read : भारत में बनने जा रहीं दो न्यूक्लियर सबमरीन

    यह कार्रवाई दिल्ली की जनता का अपमान है।

    संजय सिंह ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भाजपा के एलजी द्वारा एक चुनी हुई महिला मुख्यमंत्री का सामान मुख्यमंत्री आवास से बाहर फिकवाया गया। उन्होंने सवाल उठाया कि जब पीडब्ल्यूडी विभाग ने रविवार को ही मुख्यमंत्री आवास की चाबी सौंप दी थी, तो एलजी ने किस आधार पर सीएम आतिशी का सामान बाहर फिंकवाया? भाजपा पिछले 27 साल से दिल्ली में सत्ता से दूर है और अब वह मुख्यमंत्री आवास पर कब्जा करना चाहती है। दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी को जनादेश दिया है, और यह कदम दिल्ली की जनता का अपमान है। बुधवार शाम को सीएमओ से जारी बयान में कहा गया कि एलजी के आदेश पर मुख्यमंत्री आतिशी का सामान उनके आधिकारिक आवास से जबरन बाहर निकाला गया।

    Also Read : मंत्रालय की तीसरी मंजिल से कूदे डिप्टी स्पीकर नरहरी झिरवल, सुरक्षा जाली पर फंसे

    माता-पिता के साथ नए बंगले में शिफ्ट हुए केजरीवाल

    अरविंद केजरीवाल 4 अक्तूबर दोपहर लुटियंस दिल्ली में फिरोजशाह रोड पर बंगला नंबर-5 में शिफ्ट हो गए। यह बंगला पंजाब से आप के राज्यसभा सांसद अशोक मित्तल को दिया गया है। उस वक्त उनकी तस्वीरें और वीडियो भी जारी किए गए थे। वहीं, बाद में आतिशी के सामान की शिफ्टिंग की बात भी सामने आई थी। भाजपा लगातार जांच व सीलिंग की मांग कर रही है। अब इसकी हर बात को जनता के बीच रखा जाना चाहिए। फ्लैग स्टाफ रोड स्थित बंगले पर मुख्यमंत्री आतिशी का बिना सरकारी आवंटन नियमों के पालन के कब्जा करवाने की जल्दबाजी साफ दर्शाती है कि बंगले में कुछ न कुछ ऐसा है जिसे केजरीवाल न सिर्फ दिल्ली वालों से बल्कि कानून एवं लोकनिर्माण विभाग तक से छुपाकर रखना चाहते हैं।

    Also Read : महाराष्ट्र कैबिनेट ने रतन टाटा को भारत रत्न से सम्मानित करने की केंद्र सरकार से की मांग

    Share With Your Friends If you Loved it!
    One thought on “दिल्ली सीएम आतिशी सामान पैक करते हुए काम करती हुई नजर आईं”

    Comments are closed.