• Wed. Jan 8th, 2025

    फरवरी को दिल्ली की सभी 70 सीटों पर मतदान, 8 फरवरी को नतीजे

    Delhi Elections

    दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर मतदान 5 फरवरी को होगा, और वोटों की गिनती 8 फरवरी को की जाएगी. इस दिन सभी सीटों के परिणाम भी घोषित किए जाने की संभावना है.

    दिल्ली विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) की नजर हैट्रिक लगाने पर होगी. पार्टी ने 2015 के दिल्ली विधान चुनाव 67 सीटें जीतकर दिल्ली की सत्ता काबिज हुई थी. वहीं 2020 के विधानसभा चुनाव में पार्टी 62 सीटें जीतकर वापसी की. पिछली दो विधानसभाओं में भाजपा सिंगल डिजिट में सिमट में रह गई थी.

    Also Read: भगोड़ों पर लगाम लगाने के लिए अमित शाह ने लॉन्च किया ‘भारतपोल पोर्टल’

    युवाओं की बढ़ती भागीदारी और लिंग अनुपात में सुधार

    दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार 1.55 करोड़ से अधिक वोटर मतदान करेंगे. चुनाव आयोग के मुताबिक दिल्ली में कुल मतदाताओं की संख्या 1,55,24,858 है, जिसमें 83,49,645 पुरुष, 71,73,952 महिला और 1,261 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं. अंतिम सूची के अनुसार, पहली बार वोट डालने वाले 18 से 19 साल के मतदाताओं की संख्या में 52,554 की वृद्धि हुई है, जो युवा नागरिकों की बढ़ती भागीदारी को दर्शाता है. इस बीच, लिंग अनुपात में सुधार हुआ है और यह प्रति 1,000 पुरुषों पर 859 महिलाओं का हो गया है.

    Also Read: Two HMPV Cases Reported in Nagpur, India’s Tally Rises to 7

    दिल्ली की विकासपुरी सीट पर सबसे अधिक 4,62,184 वोटर मतदान करेंगे. वहीं दिल्ली कैंट सीट पर सबसे कम 78,893 मतदाता वोट करेंगे. दिल्ली की वोटर लिस्ट में 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद से 8,06,739 मतदाताओं की बढ़ोतरी हुई है. जबकि 22 जनवरी 2024 को लोकसभा चुनावों से पहले दिल्ली में कुल मतदाताओं की संख्या 1,47,18,119 थी.

    पिछली बार यानी 2020 में दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 6 जनवरी को तारीखों का एलान हुआ था और 8 फरवरी को सिंगल फेज में सभी 70 सीटों के लिए मतदान कराया गया था और 11 फरवरी को वोटों की गिनती की गई थी.

    Also Read: भूकंप से तिब्बत में तबाही, 53 लोगों की मौत-62 घायल

    Share With Your Friends If you Loved it!
    2 thoughts on “फरवरी को दिल्ली की सभी 70 सीटों पर मतदान, 8 फरवरी को नतीजे”

    Comments are closed.