• Sat. Dec 21st, 2024

    इलेक्शन कमीशन के आदेश के बाद प्रभाव से ट्रांसफर हुई डीजीपी रश्मि शुक्ला

    Maharashtra DGP Rashmi Shukla

    महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों से पहले DGP रश्मि शुक्ला पर बड़ा एक्शन लिया गया है. चुनाव आयोग ने उन्हें तुरंत प्रभाव से ट्रांसफर कर दिया है. रश्मि के हटने के साथ ही आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव से भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के तीन वरिष्ठ अधिकारियों के नाम भी मांगे हैं. इन तीन सीनियर आईपीएस अधिकारियों के पैनल से डीजीपी के पद पर नियुक्ति के लिए नाम मंगलवार दोपहर एक बजे तक मांगे गए हैं.

    Also Read: 36 Dead as Bus Plunges Into Gorge in Uttarakhand’s Almora District

    खबर है कि कांग्रेस और अन्य दलों की ओर से की गई शिकायतों पर एक्शन लेते हुए, चुनाव आयोग ने डीजीपी रश्मि शुक्ला के खिलाफ यह कार्रवाई हुई है. क्योंकि हाल के दिनों में MVA के कई नेताओं ने रश्मि शुक्ला के बारे में शिकायत की थी. उनके रहते हुए राज्य में निष्पक्ष चुनाव नहीं सकते हैं. विपक्ष के शिकायतों के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला को तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर कर दिया गया है.  

    Also Read: वृंदावन: पत्थर से टपक रहे AC के पानी को ‘चरणामृत’ समझकर पीते रहे श्रद्धालु

    विपक्ष ने DGP रश्मि शुक्ला को हटाने की की मांग, चुनावों की निष्पक्षता पर उठाए सवाल

    विपक्ष केनेताओं में  महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने राज्य में 20 नवंबर को होने वाले चुनावों के मद्देनजर पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) रश्मि शुक्ला को हटाने की मांग की थी. उन्होंने आयोग को लिखे अपने पत्र में आरोप लगाया कि वह एक विवादास्पद अधिकारी हैं, जिन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान बीजेपी का पक्ष लिया और उनके पद पर बने रहने से निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से चुनाव कराने पर संदेह पैदा होगा.

    Also Read: Indian Mission Condemns Disruption at Consular Camp in Canada

    महा विकाश अघाड़ी में शामिल विपक्ष की पार्टियों में शिवसेना (उद्धव ठाकरे) ने भी  DGP रश्मि शुक्ला को पद से हटाने की मांग चुनाव अयोग से की थी. शिवसेना UTB ने भी उनकी निष्पक्षता पर सवालउठाते हुए उन्हें महाराष्ट्र DGP के पद से हटाने की मांग की थी. ताकि राज्य में निष्पक्ष तरीके से चुनाव हो सके. हालांकि विपक्ष के मांग का बीजेपी ने विरोध किया था.

    Share With Your Friends If you Loved it!