• Tue. Sep 17th, 2024

    सुखबीर बादल तनखाइया घोषित, पांच सिंह साहिबान ने लिया फैसला

    Punjab

    श्री अकाल तख्त साहिब ने पूर्व उप मुख्यमंत्री और अकाली नेता सुखबीर सिंह बादल को तनखाइया घोषित कर दिया है। अकाल तख्त साहिब ने उन्हें अपनी सरकार के कार्यकाल के दौरान पंथक गलतियों के लिए दोषी ठहराया है। जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब ने बताया कि आज सचिवालय में पांच सिंह साहिबान की बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब सरकार के उप मुख्यमंत्री और अकाली दल के अध्यक्ष रहते हुए कुछ ऐसे फैसले लिए जो पंथक छवि को नुकसान पहुंचाने वाले थे।

    Also Read : दिल्ली में वायु प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए तैयारी शुरू

    पांच सिंह साहिबान : शिरोमणि अकाली दल की गंभीर स्थिति

    शिरोमणि अकाली दल की स्थिति बहुत खराब हो गई है, जिससे सिख हितों को भारी नुकसान हुआ है। इसी कारण, उनके सहयोगी सिख कैबिनेट मंत्रियों को, जो 2007 से 2017 तक सरकार में थे, 15 दिनों के भीतर इस मामले में अपना स्पष्टीकरण देना होगा। जब तक सुखबीर सिंह बादल अपने सहयोगियों के साथ अकाल तख्त साहिब पर गुरु ग्रंथ साहिब की उपस्थिति में सिख संगत और पंज सिंह साहिबों के सामने अपनी गलतियों के लिए माफी नहीं मांगते, तब तक वह तनखाइया बने रहेंगे। तब तक, उनके साथ कोई भी सामाजिक संबंध या रोटी बेटी की सांझ नहीं रखी जा सकती, जब तक कि वह अकाल तख्त साहिब द्वारा दी गई धार्मिक सजा को पूरा नहीं कर लेते।

    Also Read : मुंबई: 40 लाख कैश और 16 करोड़ का सोना बरामद, 3 तस्कर गिरफ्तार

    अकाली दल ने धार्मिक सजा को सिर झुकाकर स्वीकारने का किया ऐलान

    वहीं, अकाली दल के प्रवक्ता विरसा सिंह वल्टोहा ने कहा कि अब सुखबीर बादल अकाल तख्त पर पेश होंगे। इस दौरान उनको अकाल तख्त साहिब से उनके उनके गुनाह बताए जाएंगे, जिस पर सुखबीर बादल अपना पक्ष रखेंगे और अकाल तख्त साहिब की ओर से धार्मिक सजा सुनाई जाएगी। अकाली नेता दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब से जो भी आदेश आएगा, शिरोमणि अकाली दल उस आदेश को सिर झुकाकर स्वीकार करेगा। सुखबीर बादल ने पहले ही साफ कर दिया था कि जो भी आदेश आएगा उन्हें एक विनम्र सिख के तौर पर स्वीकार किया जाएगा।

    Also Read : छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर राजनीति का घमासान, विपक्ष के प्रदर्शन की तैयारी

    Share With Your Friends If you Loved it!
    One thought on “सुखबीर बादल तनखाइया घोषित, पांच सिंह साहिबान ने लिया फैसला”

    Comments are closed.