• Tue. Jan 28th, 2025

    गुजरात चुनाव में बीजेपी ने झोंकी पूरी ताकत, किले को बचाने के लिए 18 साल बाद करेगी ये काम

    BJP Election Campaign: गुजरात में दो चरणों में 1 और 5 दिसंबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी. दो चरणों में सभी 182 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. पहले चरण के मतदान में 89 सीटों पर वोट डाले जाएंगे, दूसरे चरण की वोटिंग में 93 सीटों पर मतदान होगा.

    Gujarat Election 2022

    गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है, राजनीतिक पार्टियों ने अपने प्रचार में तेजी ला दी है. सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने राज्य में फिर से सरकार बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. पार्टी का सूबे में कल (शुक्रवार)कॉरपेट बॉम्बिंग होगा. बता दें कि कॉरपेट बॉम्बिंग का सियासत में सबसे पहले 2004 लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने ही इस्तेमाल किया था. तब बीजेपी के कद्दावर नेता प्रमोद महाजन ने इस शब्द का इस्तेमाल किया था.

    बीजेपी के दिग्गज नेता करेंगे प्रचार

    पहले चरण के 89 विधानसभा सीटों पर पार्टी के केंद्रीय से लेकर प्रदेश नेताओं का दिन में 82 विधानसभा में धुंआधार प्रचार होगा. पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा, योगी आदित्यनाथ सहित कई केंद्रीय मंत्री कल गुजरात मे होंगे. 

    कल इसी शब्द को बीजेपी एक बार फिर अमल करने जा रही है. एक दिन में ही पहले चरण के लगभग सभी सीटों पर तमाम बड़े नेता प्रचार करेंगे. 89 सीटों में से 82 सीटों पर बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, राष्ट्रीय संगठन, केंद्रीय मंत्रिमंडल, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री, देश के विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों के कुल 46 सांसदों और राज्य सरकार के मुख्यमंत्री, मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व उप मुख्यमंत्री, पूर्व कैबिनेट मंत्री, राज्य के सांसद और संगठन के पदाधिकारी बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभा करेंगे.

    इन नेताओं में जेपी नड्डा, नितिन गडकरी, नरेंद्र तोमर, अनुराग ठाकुर, जनरल वीके सिंह, मनसुख मांडविया, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान , उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा , महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ,पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या , लद्दाख लोकसभा क्षेत्र के सांसद जमयांग सेरिंग नामग्याल विभिन्न जगहों पर चुनावी रैली करेंगे.

    इनके अलावा मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, नितिन पटेल, पुरुषोत्तम रूपाला, पूनमबेन माडम , पूर्व कैबिनेट मंत्री गुजरात सरकार वजूभाई वाला, आरसी फळदू , गणपत वसावा, पुरुषोत्तम सोलंकी सहित कई नेता भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करने और जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इसके अलावा 19 नवंबर से 21 नवंबर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात मे 8 जनसभाओं को तो सम्बोधित करेंगे ही साथ ही रोड शो भी करेंगे.

    Share With Your Friends If you Loved it!