चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के लिए एक हफ्ते से भी कम का समय बचा है. सभी राजनीतिक दल मतदाताओं को अपने-अपने पाले में करने की जद्दोजहदत में लगे हुए हैं. पार्टियां गुजरात की जनता से लोकलुभावन वादे कर रही हैं. इस बीच गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) शनिवार (16 नवंबर) को अपना संकल्प पत्र (Maniesto) जारी करेगी.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल गांधीनगर स्थित प्रदेश कार्यालय पर गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए पार्टी का संकल्प पत्र जारी करेंगे. इस दौरान गुजरात बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल समेत पार्टी के कई अन्य दिग्गज नेता भी वहां मौजूद रहेंगे.
बीजेपी सूत्रों की मानें तो पार्टी अपने संकल्प पत्र में गुजरात के विकास के मॉडल को और तेजी से लागू करने खाके के बारे में जानकारी देने के साथ ही मतदाताओं को डबल इंजन की सरकार के आगामी लक्ष्यों के बारे में भी बताएगी. इसके अलावा बीजेपी अपने संकल्प पत्र में जल्द से जल्द राज्य में समान नागरिक संहिता कानून लागू करने का वादा भी कर सकती है.
गुजरात की सत्ता में लौटने की कोशिश में लगी कांग्रेस (Congress) पार्टी दो हफ्ते पहले ही गुजरात चुनाव के लिए घोषणा पत्र ‘जन घोषणा पत्र 2022’ जारी किया. राजस्थान के मुख्यमंत्री और गुजरात प्रभारी अशोक गहलोत कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी किया. कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में गुजरात के युवा, महिला, किसान सबके लिए कई लोकलुभावन वादे किए हैं. कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में गुजरात के हर नागरिक के लिए 10 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज समेत 300 यूनिट मुफ्त बिजली का वादा किया है.
साथ ही कांग्रेस ने सत्ता में आने पर नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम बदलकर फिर से सरदार पटेल स्टेडियम करने का वादा किया है. इसके अलावा कांग्रेस ने गुजरात में भी पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली, संविदा कर्मचारियों को नियमित करने, स्कूल फीस में 25 फीसदी कटौती करने, बेरोजगारों को 3000 रुपये महीने बेरोजगारी भत्ता देने का भी वादा किया है.
गुजरात में दो चरणों में मतदान
गुजरात विधानसभा की 182 सीटों पर इस बार दो चरणों में वोटिंग होगी. पहले चरण में 1 दिसंबर को 89 और 5 दिसंबर को 93 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. वहीं, चुनाव परिणाम हिमाचल प्रदेश के साथ 8 दिसंबर को जारी किए जाएंगे.