• Mon. Dec 23rd, 2024

    गुजरात चुनाव: अमित शाह की आज 4 जनसभाएं, खंभात, थराड, डीसा और साबरमती में रैली

    Lucknow: BJP National President Amit Shah addresses the party's Intellectuals Meet in Lucknow on Sunday. PTI Photo by Nand Kumar (PTI7_30_2017_000193B)

    गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है. आज यानी मंगलवार को भाजपा की ताबड़तोड़ रैलियां हैं, जहां अमित शाह से लेकर जेपी नड्डा तक जनसभा को संबोधित करते नजर आएंगे. जेपी नड्डा और अमित शाह आज गुजरात के अलग-अलग इलाकों में चार-चार रैलियों को संबोधित करेंगे. पूरा शेड्यूल जारी हो चुका 

    आज गुजरात में कहां-कहां और कब हैं जेपी नड्डा की जनसभाएं.
    जनसभा-1
    विधानसभा- शेहरा
    समय- सुबह 11:00 बजे
    स्थान- आनियाद क्रॉस रोड, शेहरा

    जनसभा-2
    विधानसभा- चाणस्मा
    समय- दोपहर 01:50 बजे
    स्थान- सरदार चौक, चाणस्मा

    जनसभा-3
    विधानसभा- सिद्धपुर
    समय- दोपहर 03:55 बजे
    स्थान- एनआर. एन.एन. ऑयल मिल, देथली क्रॉस रोड, सिद्धपुर

    जनसभा-4
    विधानसभा- निकोल
    समय- शाम 07:50 बजे
    स्थान- एएमसी मैदान, विराटनगर, अहमदाबाद

    Share With Your Friends If you Loved it!