• Wed. Jan 22nd, 2025

    चंड़ीगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव क्यों नहीं लड़ रही हैं किरण खेर एक्ट्रेस ने बताई यह वजह

    अनुपम खेर ने मंगलवार को एक न्यूज आर्टिकल साझा किया और बताया कि उनकी पत्नी और चंडीगढ़ की मौजूदा सांसद किरण खेर लोकसभा चुनाव में एक बार फिर इस सीट से चुनाव मैदान में क्यों नहीं उतर रही हैं. टाइम्स नाउ के दिए इंटरव्यू में किरण ने बताया कि ऐसा नहीं है. उन्हें यहां से उम्मीदवार नहीं बनाया गया, बल्कि उन्होंने खुद ही अनुरोध किया था कि वह इस बार चुनाव लड़ना नहीं चाहती हैं. किरण खेर की जगह संजय टंडन चंडीगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं. बता दें कि हाल ही में किरण खेर ने कैंसर से जंग लड़ी है .

    लंबे समय तक उनका इलाज भी चला था. किरण खेर ने इस इंटरव्यू में बताया, ‘दो महीने पहले मैं पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से मिली थीं. मैंने उनसे अनुरोध किया था कि वे मुझे इस बार चुनाव से दूर ही रहने दें. जब मैं बीमार हुई, उस समय मैं मल्टीपल मायलोमा से जूझ रही थी. मुझे अपने इलाज के लिए साल भर तक मुंबई में ही रहना पड़ा. ईश्वर की कृपा से, अब मैं पूरी तरह ठीक हूं. लेकिन मैं उस साल पूरी तरह से चंडीगढ़ से दूर रही. अब मैं नहीं चाहती कि मेरी वजह से मेरी पार्टी को किन्हीं विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़े.

    Also Read :‘TMC hatched conspiracies to stop Ram Navami celebrations’: PM Modi in Bengal

    किरण ने कहा पीएम मोदी मेरी प्रति बहुत ही दयालु थे

    बातचीत के दौरान किरण खेर ने यह भी बताया कि जब वह बीमार थीं, उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे बात की थी. किरण ने कहा, ‘पीएम मोदी मेरी प्रति बहुत ही दयालु थे और जब मैं बीमार पड़ी तो उन्होंने कॉल भी किया था. मैंने उनसे संसद के संत्र में शामिल ना होने के लिए चिंता जताई तो पीएम मोदी ने कहा था कि किसी भी चीज के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है और मुझे पूरी तरह से आराम करना चाहिए. मैंने इससे पहले कभी भी संसद का कोई सत्र नहीं छोड़ा था और मेरी काफी अच्छी मौजूदगी और भागीदारी रही थी.’

    Also Read : Hardik Pandya’s T20 World Cup spot hangs on his bowling

    किरण खेर ने इस साल और पिछले साल इंडियाज गॉट टैलेंट में अपनी भागीदारी के बारे में भी बात की. उन्होंने उम्मीद जताई की कि वह भविष्य में भी अपनी पार्टी के लिए योगदान देना जारी रखेंगी. उन्होंने कहा, ‘मैं कई अन्य क्षेत्रों में काम करने और कई अन्य चीजें करने के लिए उत्सुक हूं. मैंने इस साल और पिछले साल इंडियाज गॉट टैलेंट किया था. मुझे उम्मीद है कि मैं फिर से अपनी पार्टी के लिए काम कर पाऊंगी.’ 

    Also Read : पतंजलि विज्ञापन केस में रामदेव बोले- काम के उत्साह में ऐसा हो गया, कोर्ट ने कहा- आप इतने मासूम नहीं हैं

    Share With Your Friends If you Loved it!