• Wed. Jan 22nd, 2025

    Karnataka Election Results 2023: कांग्रेस के सामने बीजेपी ने मानी हार! 

    cm basavaraj bommai

    कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले ही कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने हार मान ली है. एबीपी न्यूज पर उन्होंने कहा कि आगे के चुनाव में बेहतर करने की कोशिश करेंगे. रिजल्ट को लेकर आगे बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी नतीजों का विश्लेषण करेगी और लोकसभा चुनाव में कमबैक करेगी. पार्टी को संगठित करेंगे. उन्होंने कहा कि फिलहाल फाइनल रिजल्ट का इंतजार है.

    कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई राज्य के हावेरी जिले की अपनी सीट शिग्गांव से लगभग 19 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. दूसरे स्थान पर कांग्रेस के पठान यासिर अहमद खान और जेडीएस के शशिधर येलीगर तीसरे स्थान पर हैं. 2018 में, शिग्गांव सीट बीजेपी की तरफ से जीती गई 104 सीटों में से एक थी. इसे बोम्मई ने जीता था. कांग्रेस के सैयद अजीमपीर कादरी दूसरे और निर्दलीय उम्मीदवार सोमन्ना उर्फ ​​स्वामीलिंग बेविनमाराद तीसरे स्थान पर रहे थे. 

    Share With Your Friends If you Loved it!