• Mon. Dec 23rd, 2024

    अमित शाह आज करेंगे भाजपा कोर कमेटी की बैठक की अध्यक्षता, सीएम समेत कई बड़े नेता रहेंगे मौजूद

     केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार को गुजरात भारतीय जनता पार्टी की कोर कमेटी के सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करेंगे। भाजपा राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार है। बैठक में शामिल होने के लिए गुजरात भाजपा कोर कमेटी के सभी नेता दिल्ली पहुंच गए हैं।

    गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हैं। मुख्यमंत्री पटेल के आज दिल्ली में भाजपा के कई शीर्ष नेताओं से भी मिलने की उम्मीद है। इससे पहले सोमवार को देर रात तक अमित शाह के आवास पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल और गुजरात के मुख्यमंत्री के साथ अहम बैठक हुई।

    बुधवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक

    इस बीच, आगामी विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची को अंतिम रूप देने के लिए भाजपा बुधवार शाम को अपनी केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक करेगी।

    पीएम मोदी, जेपी नड्डा और सीएम भूपेंद्र पटेल होंगे शामिल

    यह बैठक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल और सीईसी और राज्य इकाई के अन्य सदस्यों की मौजूदगी में होगी। बैठक दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में निर्धारित है।

    राज्य के पार्टी मुख्यालय पर भी हो चुकी है बैठक

    समाचार एजेंसी एएनआइ ने एक सूत्र के हवाले से बताया कि बैठक का प्रारंभिक दौर राज्य के पार्टी मुख्यालय गांधीनगर में तीन दिन पहले हुआ। इस दौरान उम्मीदवारों की एक शॉर्टलिस्ट पहले ही तैयार की जा चुकी है। इस लिस्ट को केंद्रीय चुनाव समिति को विचार और अंतिम रूप देने के लिए दिल्ली लाया गया है।

    गुजरात है भाजपा का गढ़

    बता दें कि गुजरात दशकों से भाजपा का गढ़ बना हुआ है। भाजपा अब अपना यहां छठा कार्यकाल चाहती है। प्रधानमंत्री बनने से पहले नरेन्द्र मोदी 2001 से 2014 तक गुजरात के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे हैं।

    Share With Your Friends If you Loved it!