• Fri. Nov 22nd, 2024

    हरियाणा चुनाव: भाजपा में बगावत, रणजीत चौटाला समेत 10 बागी मैदान में

    Flurry of resignations of BJP

    हरियाणा विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने से नाराज भाजपा नेताओं में बगावत और इस्तीफों का दौर शुरू हो गया है। रणजीत चौटाला समेत 10 नेताओं ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। वहीं, पूर्व विधायक शशिरंजन परमार ने भाजपा छोड़ दी है और निर्दलीय चुनाव में उतरने का फैसला किया है। इसके अलावा, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जीएल शर्मा कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। पूर्व मंत्री कविता जैन और अन्य तीन नेताओं ने पार्टी को टिकट बदलने का अल्टीमेटम दिया है।

    Also Read: Elon Musk Poised to Become World’s First Trillionaire by 2027

    भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों में नाराज नेताओं के बागी तेवर लगातार सामने आ रहे हैं। रविवार को हरियाणा भर में भाजपा और कांग्रेस के लगभग 20 नेताओं ने समर्थकों के साथ बैठक कर आगामी चुनावी रणनीति पर चर्चा की। मंत्री रणजीत चौटाला ने रानियां में रोड शो करते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया और इसे अपना आखिरी चुनाव बताया। उन्होंने परिवार के कुछ सदस्यों पर गलत व्यवहार का आरोप लगाते हुए कहा कि चौधरी देवीलाल का हरियाणा से राज इसीलिए खत्म हुआ।

    Also Read: सोते वक्त शख्स ने नाक में घुस गया कॉकरोच, सांस की नली में जाकर फंसा

    पूर्व मंत्री कविता जैन समेत तीन नेताओं ने पार्टी को एक से दो दिन में टिकट बदलने का अल्टीमेटम दिया है। भाजपा नेता शशिरंजन परमार ने तोशाम से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है और 11 सितंबर को नामांकन दाखिल करने का ऐलान किया है।

    Share With Your Friends If you Loved it!