• Mon. Dec 23rd, 2024

    अब जासूसी करेंगे अभिषेक बच्चन, जानिए क्यों ऐसा करना चाहते हैं!

    Byadmin

    Feb 4, 2019

    जैसे की हम जानते है अभिषेक बच्चन ने इंडस्ट्री में उतना कुछ कुछ नाम नहीं कमाया है ! और हम ये भी जानते है की उन्होंने कई फिल्मे बनाने से इंकार किया है ! अनुराग कश्यप की गुलाब जामुन भी अभी तक शुरू नहीं कर पाए हैं लेकिन अब ख़बर है कि उन्होंने बड़े परदे पर जासूसी करने का मन बना लिया है।
    ख़बर है कि हाल ही में निर्माता शैलेश आर सिंह ने फ्रेंच फिल्म Nuit Blanche, जिसे अंग्रेजी में स्लीपलेस नाइट का नाम दिया गया है, के राइट्स लिए हैं। ये एक क्राइम थ्रिलर है , जिसमें दिखाया गया है कि एक जासूस ड्रग माफिया से अपने अगुवा हुए बेटे को बचाता है। हाल ही में इस फिल्म में लीड रोल के लिए अभिषेक बच्चन से बात की गई थी और उन्होंने अपनी सहमति जता दी है। बताया जाता है कि फिल्म में हीरो की तरह विलेन का भी अहम् रोल है इसलिए ये भी आशंका है कि अभिषेक फिल्म में अंटागोनिस्ट का रोल भी कर सकते हैं।

    Share With Your Friends If you Loved it!

    By admin

    Administrator

    Comments are closed.