• Sun. Dec 22nd, 2024

    सोमी अली ने सलमान खान पर फिर गंभीर आरोप, ‘नौकरानी गिड़गिड़ाती, फिर भी वो मुझे पीटता था’

    Somy Ali Khan accuses Salman Khan

    हिंदी सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेस सोमी अली अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। बीते दिनों वह सलमान खान के साथ अपने रिश्ते को लेकर कई बड़े खुलासे कर चुकी हैं। 1990 के दशक में कई सालों तक सलमान खान के साथ रिलेशनशिप में रहीं सोमी अली ने मारपीट और गाली-गलौज समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं। लेकिन इस बार सोमी अली ने सलमान खान पर हमला बोला।

    सलमान खान को लेकर किया बड़ा खुलासा

    लंबे वक्त से सलमान खान के खिलाफ अपनी आवाज उठाने वालीं सोमी अली ने इस बार भी चौंकाने वाला खुलासा किया है। सोमी अली ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में सोमी ने सलमान खान पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं। साथ ही सोमी ने बताया कि- उस दौरान मेरे आस-पास रहने वाले सभी लोग ये जानते थे कि वह (सलमान खान) मेरा शारीरिक शोषण करेगा।

    Somy ali Khan and Salman Khan

    ऐसे में घर की नौकरानी मेरे बेडरुम का दरवाजा जोर से धक्का मारते हुए खोलती थी और उससे कहती थी कि कृपया मेरे साथ वह मारपीट न करें, क्योंकि वह मेरी चीख नहीं सुन सकती थी। इतना ही नहीं मेरे मेकअप आर्टिस्ट मेरी चोटों के निशान को छुपाने के लिए एक्स्ट्रा मेकअप का यूज करते थे, ताकि किसी को मेरे घाव दिखाई न दें। ये सब मैं ब्रेकिंग न्यूज के लिए नहीं कर, सिर्फ मैं ही ऐसी अकेली महिला नहीं हूं, जिसको डेट किया गया और उसके साथ मारपीट और गाली गलौज की गई। 

    सलमान मांगे माफी

    सलमान खान पर आरोप लगाने के साथ सोमी अली का कहना है कि वह चाहती हैं कि सलमान सार्वजनिक रूप से उनसे माफी मांगे। इतना ही नहीं सोमी ये भी चाहती हैं कि उनके शो जिन्हें सलमान ने इंडिया में बैन कर रखा है, उन पर से तुरंत बैन हठा दे। मालूम हो कि सोमी के इंस्टाग्राम पर आपको ज्यादातर पोस्ट सलमान खान के खिलाफ ही देखने को मिलेंगी।

    Share With Your Friends If you Loved it!