• Mon. Dec 23rd, 2024

    टीम इंडिया:दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज को 44 रन से हराया

    इंडिया ने वेस्टइंडीज को दूसरे वनडे मैच में 44 रन से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। मैच में वेस्टइंडीज के सामने 238 रन का टारगेट था, जिसके जवाब में टीम 46 ओवर में 193 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई। शमर ब्रुक्स (44) टॉप स्कोरर रहे। भारत की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा के खाते में 4 विकेट आए।

    इंडिया ने इस साल किसी भी फॉर्मेट में अपनी पहली सीरीज जीती है। साथ ही रोहित शर्मा की बतौर फुलटाइम वनडे कप्तान ये पहली सीरीज जीत रही।

    टीम इंडिया ने बनाए थे 237 रन


    इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 237/9 का स्कोर बनाया। सूर्यकुमार यादव (64) टॉप स्कोरर रहे। केएल राहुल ने भी 49 रन की पारी खेली। वेस्टइंडीज की ओर से अल्जारी जोसेफ और ओडीयन स्मिथ ने 2-2 विकेट चटकाए।

    वेस्टइंडीज के खिलाफ रिकॉर्ड जीत


    टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 11वीं द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीत। 2007 के बाद से भारत

    WI से कोई वनडे सीरीज नहीं हारा है। इसके साथ ही टीम इंडिया किसी देश के खिलाफ लगातार सबसे

    ज्यादा वनडे सीरीज जीतने वाला पाकिस्तान के बाद संयुक्त रूप से दूसरा देश बन गया है। पाक ने जिंबाब्वे

    के खिलाफ 1996 से 2021 के बीच लगातार 11 सीरीज जीती है।

    वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने किया निराश


    टारगेट का पीछा करते हुए WI की शुरुआत खराब रही और प्रसिद्ध कृष्णा ने ब्रैंडन किंग (18)

    को आउट कर भारत को पहली सफलती दिला प्रसिद्ध ने अपने अगले ओवर में DRS पर डैरेन ब्रावो का विकेट

    लिया। ब्रावो के खिलाफ टीम इंडिया ने कीपर कैच की अपील की थी, लेकिन अंपायर ने इसे नकार

    दिया इसके बाद रोहित शर्मा ने रिव्यू लिया अल्ट्रा-एज में दिखाई दिया कि गेंद बल्ले से लगने के

    बाद ऋषभ पंत के दस्तानों में गई थी। इसके बाद अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा और भारत

    को DRS पर दूसरी कामयाबी मिली।

    Share With Your Friends If you Loved it!