सोनू सूद ने ऐलान किया है कि वो केरल के वायनाड में मोबाइल टावर लगवाएंगे ताकि वहां ऑनलाइन एजुकेशन की चुनौतियों से जूझ रहे छात्रों की परेशानी कम हो सके.
कोविड-19 महामारी के कारण पैदा हुए स्वास्थ्य संकट ने देश के बदहाल हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर की सच्चाई सामने ला दी और इसकी अर्थव्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित किया.
लाखों लोग मारे गए और कइयों पर दूसरी तरह के संकट पैदा हो गए.
लेकिन इन संकटों के बीच कुछ चेहरे निकल कर सामने आए, जिन्होंने मुसीबतों का सामना कर रहे लोगों की इतनी मदद की जितनी प्रशासन भी ना कर सका.
ऐसा ही एक चेहरा है अभिनेता सोनू सूद का, जिन्होंने अपने समाजसेवी कामों में एक और काम जोड़ लिया है.
पढ़ने के लिए खड़ी पहाड़ी पर चढ़ते हैं छात्र
केरल देश का सबसे साक्षर राज्य है. लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण यहां भी छात्रों की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ा है.
केरल का वायनाड जिला ऊंचाई पर है.
इसका करीब तीन-चौथाई इलाका जंगल है.
ऐसे में ऑनलाइन पढ़ाई में यहां के स्टूडेंट्स को काफ़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
इंडिया टुडे से जुड़े रिपोर्टर गोपीकृष्णन उन्नीथन ने इस बारे में एक रिपोर्ट की है.
उन्होंने बताया है कि स्टूडेंट्स को किस तरह की दिक्कतें आ रही हैं.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट मुताबिक़, वायनाड के थिरूनेल्ली और पनावल्ली इलाके के छात्र हर दिन खड़ी पहाड़ी पर चढ़ते हैं ताकि उन्हें इंटरनेट की सही कनेक्टिविटी मिल जाए.
लेकिन ऊंचाई पर जाने के बाद भी उन्हें बहुत कम इंटरनेट कनेक्टिविटी मिलती है.
रिपोर्ट में बताया गया है कि छात्रों ने ऊंचाई पर खुद से लकड़ी और पॉलीथीन शीट से एक शेड सा बनाया है ताकि वहां बैठ कर पढ़ाई की जा सके.