• Thu. Jan 23rd, 2025

    Box Office: डूब गया ठगों का जहाज, पांचवे दिन Thugs Of Hindostan को इतने करोड़

    Byadmin

    Nov 13, 2018 Bollywood, movie

    मुंबई। अमिताभ बच्चन और आमिर खान स्टारर फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान को एक समय पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन जैसी फिल्म बताया जा रहा था जहां समुद्री युद्ध को बड़े ही भव्य तरीके से दिखाया गया लेकिन भारत के ठगों की ये समुद्री लीला उम्मीदों के जहाज के साथ डूब गई और पांचवे दिन फिल्म को बस छह करोड़ के आसपास की कमाई हुई है।

    विजय कृष्ण आचार्य के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अमिताभ और आमिर की पहली बार जुगलबंदी दिखाने के साथ कटरीना और फातिमा सना शेख़ जैसे सितारे भी रखे गए लेकिन पहले दिन के दिखावे के बाद बॉक्स ऑफ़िस पर ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के जहाज में जो छेद हुआ वो दिन ब दिन इस फिल्म को डूबोता गया। सोमवार को घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर फिल्म को सिर्फ छह करोड़ रूपये के आसपास का कलेक्शन हुआ है। यानि ओपनिंग के 50 करोड़ 75 लाख (हिंदी) रूपये से करीब 90 प्रतिशत की गिरावट। भारतीय फिल्मों में इतिहास में करीब मेगा बजट वाली किसी भी फिल्म के साथ ऐसा कभी नहीं हुआ है। फिल्म को अब कुल मिलाकर 124 करोड़ रूपये का कलेक्शन मिला है। फिल्म की  200 या 300 करोड़ तक की कमाई तो भूल ही जाइये 150 करोड़ रूपये तक पहुंचना भी चुनौती होगी।

    हाल के वर्षों में ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान पहली ऐसी फिल्म है जिसने डाउनवर्ड्स कलेक्शन यानि लगातार गिरावट का रिकॉर्ड बनाया है। आमतौर पर फिल्म की कमाई जितनी शुक्रवार को होती है उससे अधिक शनिवार और रविवार का कलेक्शन आता है लेकिन ठग्स के मामले में उल्टा हो गया है ।

    इस फिल्म को हिंदी में करीब 4600 स्क्रीन्स में रिलीज़ किया गया जबकि साऊथ की भाषाओं में 500 से आधिक स्क्रीन्स में और ओवरसीज़ में 2000 स्क्रीन्स में l लेकिन फ़ायदा क्या हुआ ये आंकड़े बता रहे हैं l Thugs Of Hindostan, अंग्रेजों से गुलामी के दौरान संघर्ष करते आज़ाद और एक ठग के बीच की कहानी है। फिल्म में अमिताभ और आमिर खान के अलावा कटरीना कैफ और फातिमा सना शेख़ का भी अहम् रोल हैं।

     

     

    कहानी 1795 की है, जब ईस्ट इंडिया कंपनी भारत में व्यापार करने आई थी और उस बहाने भारत पर कब्ज़ा करने की मंशा थी l गोरों की गुलामी मंजूर न करने वालों ने इसके ख़िलाफ़ अपने अपने तरीके से आवाज़ उठाई जिसमें से एक आज़ाद/खुदाबक्श (अमिताभ बच्चन) था और उसकी अपनी समुद्री कबीले की फ़ौज l ठग्स ऑफ हिंदोस्तान को इंटरनेशनल स्टैण्डर्ड का फील देने के लिए इसके स्पेशल इफ़ेक्ट्स पर काफ़ी खर्चा किया गया और इसी कारण फिल्म का बजट प्रचार को छोड़ कर करीब 275 करोड़ रूपये हो गया।

    Share With Your Friends If you Loved it!

    By admin

    Administrator

    Comments are closed.