• Mon. Dec 23rd, 2024

    एक्ट्रेस मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का दिल का दौरा पड़ने से निधन

    मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) के पति राज कौशल (Raj Kaushal Passes Away) का आज सुबह द‍िल का दौरा पड़ने से न‍िधन हो गया.

    राज ने अभिनेता के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी.

    49 साल के राज एक फिल्‍ममेकर थे. सामने आ रही जानकारी के अनुसार राज कौशल का न‍िधन बुधवार सुबह 4.30 बजे हुआ.

    राज कौशल के निधन पर बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने शोक जताया है.

    मंदिरा बेदी और राज कौशल के दो बेटे और एक बेटी है.

    इस बात की जानकारी सेलीब्र‍िटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर दी.

    उन्होंने राज कौशल (Raj Kaushal Passes Away) के परिवार की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ‘हम सभी एकदम सदमे में हैं कि मंदिरा बेदी के पति और ऐड फिल्ममेकर राज का दिल का दौरा पड़ने से आज सुबह निधन हो गया है.’

    बता दें कि रविवार को ही मंद‍िरा और राज ने अपने करीबी दोस्‍तों के साथ एक पार्टी की थी, ज‍िसमें नेहा धूपिया, अंगद बेदी, सागर‍िका घाटगे, जहीर खान, आशीष चौधरी और उनकी पत्‍नी शामिल थे.

    राज के इस आकस्‍म‍िक न‍िधन के बाद मंदिरा और राज के करीबी दोस्‍त आशीष चौधरी सबसे पहले उनसे म‍िलने पहुंचे हैं.

    मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) और राज ने 14 फरवरी 1999 में शादी कर ली थी. मंदिरा और राज कौशल की पहली मुलाकात 1996 में मुकुल आनंद के घर पर हुई थी.

    मंदिरा वहां ऑडिशन देने पहुंची थीं और राज, मुकुल आनंद के असिस्टेंट के रूप में काम कर रहे थे.

    यहीं से दोनों ने एक दूसरे को देखा और उनके प्यार की शुरुआत हुई.

    राज ने अपने करियर में तीन फिल्मों, ‘प्यार में कभी कभी’, ‘शादी का लड्डू’ और ‘एंथनी कौन है’ का निर्देशन किया था.

    Share With Your Friends If you Loved it!