• Sun. Dec 22nd, 2024

    अक्षय समेत सारे कलाकार ये ट्रैकिंग डिवाइस लगाकर करेंगे शूटिंग, हर पल होगी ऑक्सीजन लेवल की निगरानी

    Bell Bottom

    अपनी फिल्मों की कहानियों से ज्यादा उनकी शूटिंग और मार्केटिंग को लेकर सुर्खियों में रहने वाले प्रोड्यूसर नंबर वन वाशू भगनानी फिर से फुल फॉर्म में लौट आए हैं।

    अपनी अगली फिल्म बेलबॉटम (Bell Bottom) की शूटिंग के लिए वह पूरी यूनिट को चार्टर्ड प्लेन से लंदन ले जा रहे हैं।

    कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उन्होंने इस यूनिट के साथ चिकित्सकों की खास टीम भी रखी है।

    शूटिंग के दौरान सारे कलाकारों और तकनीशियनों को खास ट्रैकर डिवाइस भी पहननी होगी।

    मुंबई में भले सोमवार की सुबह से अतंरगी रे (Atrangi Re) फिल्म की अक्टूबर में शुरू होने जा रही शूटिंग के चर्चे हों लेकिन दिन चढ़ते ही सामने आई है बेलबॉटम की शूटिंग की तैयारियां, और इन तैयारियों ने सभी के होश उड़ा दिए हैं।

    मेगा बजट स्पाई थ्रिलर फिल्म बेलबॉटम में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ पहली बार वाणी कपूर (Vani Kapoor) दिखेंगी। इन दोनों के साथ फिल्म में लारा दत्ता (Lara Dutta) भी हैं।

    फिल्म बेलबॉटम की शूटिंग की तैयारियों के बारे में अक्षय कुमार कहते हैं, “न्यू नॉर्मल ने हम सबको काम करने के ऐसे तरीकों के बारे में सोचने को मजबूर किया है जिनके बारे में हमने कभी सोचा भी नहीं था।

    जितना मैं वापस सेट पर आने को लेकर खुश हूं, उतना ही जरूरी है अपने आसपास सबका ख्याल रखना। फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी ने काफी बढ़िया इंतजाम इस सबको लेकर किए हैं।

    हमें उम्मीद है कि इन तरीकों के चलते हमारा काम आसानी से हो जाएगा।”

    जानकारी के मुताबिक फिल्म बेलबॉटम की शूटिंग के दौरान सारे कलाकारों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, हैंड सैनिटाइटर का इस्तेमाल करने और हाथों में ट्रैकर डिवाइस लगातार पहनने को कहा गया है।

    पूरी यूनिट को ये ट्रैकर्स मुहैया कराए जा रहे हैं जो इन लोगों के शरीर का तापमान और शरीर में ऑक्सीजन का स्तर लगातार रिकॉर्ड करते रहेंगे।

    फिल्म की शूटिंग लंदन में स्टार्ट टू फिनिश शेड्यूल में पूरी होनी है। फिल्म की पूरी यूनिट एक चार्टर्ड प्लेन से जल्द लंदन रवाना होने वाली है।

    Share With Your Friends If you Loved it!