• Mon. Dec 23rd, 2024

    Me Too: फिल्म हाउसफुल 4 संकट में, अक्षय कुमार ने लिया कड़ा फैसला

    Byadmin

    Oct 12, 2018 akshay kumar, housefull4

    देश भर में चल रहे मी टू (Me Too) अभियान की आंच अब अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 4 पर भी आ गई है l फिल्म के निर्देशक साजिद खान के ख़िलाफ़ यौन उत्पीड़न के आरोप लगने के बाद अक्षय कुमार ने एक कड़ा फ़ैसला लिया है l

    अक्षय ने सोशल मीडिया पर हाउसफुल 4 के निर्माता से आग्रह किया है कि इस मामले में (साजिद खान के ) जांच पूरी होने तक फिल्म की शूटिंग को रद्द कर दिया जाय l

    अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की हैl जिसमें उन्होंने लिखा है कि मैं अभी कल रात ही देश में वापस आया हूंl और जो भी अब तक इस बारे में (मी टू) बातें सुनी हैं उससे बहुत ही डिस्टर्ब हूंl मैं हाउसफुल 4 के निर्माताओं से निवेदन करता हूं कि जब तक इस प्रकरण की जांच नहीं हो जाती तब तक हाउसफुल 4 की शूटिंग रद्द की जाएl इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा है कि जो महिलाएं आगे आकर इस प्रकार की बातें कह रही हैं, उनकी बात सुनी जानी चाहिए और जिन लोगों का नाम इस प्रकरण में आया है, उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई होनी चाहिएl यह ऐसा प्रकरण है जिसमें कठोर कार्रवाई होनी चाहिएl मैं ऐसे किसी भी आरोपी के साथ काम नहीं करूंगा, जो इस तरह के प्रकरण में अपराधी हैंl

    इस बीच अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने भी सोशल मीडिया पर लिखा है कि हाउसफुल से जुड़े सभी लोगों को इस मामले के मद्देनज़र कड़े फैसले लेने चाहिए l ये सब यूं ही जारी नहीं रह सकता l
    गौरतलब है कि हाउसफुल 4 में काम कर रहे फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर और निर्देशक साजिद खान इन दोनों के विरुद्ध मी टू कैंपेन के तहत आरोप लगे हैं l मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में नाना के ख़िलाफ़ तनुश्री दत्ता की एफ आई आर भी दर्ज कर ली गई हैl

    फिल्ममेकर साजिद खान पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। जर्नलिस्ट करिश्मा उपाध्याय ने साजिद खान पर एक इंटरव्यू के दौरान हरासमेंट के आरोप लगाए। करिश्मा ने ट्विट करके भी इस बारे में अपनी बात सामने रखी है। इसके बाद एक्ट्रेस सलोनी चोपड़ा ने भी साजिद खान पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं। इनके अलावा एक्ट्रेस रैचन वाइट ने भी साजिद पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

    Share With Your Friends If you Loved it!

    By admin

    Administrator

    Comments are closed.