• Wed. Jan 22nd, 2025

    पुष्पा 2: आ रहा है ‘पुष्पा’, मेकर्स ने किया अल्लू अर्जुन की फिल्म की रिलीज डेट का एलान

    Pushpa 2

    पुष्पा 2: नेशनल अवॉर्ड विनर अल्लू अर्जुन की हर फिल्म को काफी पसंद किया जाता है। वह साउथ सिनेमा का जाना माना नाम हैं। उनकी फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ को देशभर में भर-भरकर प्यार मिला। यह उनकी पहली पैन इंडिया फिल्म थी, जिसका स्क्रीनप्ले से लेकर गाने और अल्लू अर्जुन के सिग्नेचर डायलॉग ‘मैं झुकेगा नहीं साला’ काफी फेमस हुआ। अब फैंस को दूसरे पार्ट की रिलीज डेट का इंतजार था, जो कि सामने आ चुकी है। 

    Also Read: Bengaluru Bandh: Federation of Karnataka State Private Transport Associations calls off strike

    ‘पुष्पा 2’ को लेकर आई बड़ी अपडेट

    सोमवार 11 सितंबर को मेकर्स ने एक ऐसी न्यूज शेयर की, जिससे फैंस का एक्साइटमेंट लेवल दोगुना हो गया है। मेकर्स ने रिलीज डेट का एलान कर दिया है। फिल्म अगले साल बॉक्स ऑफिस पर राज करने के लिए तैयार है। ‘पुष्पा 2: द रूल’ 15 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में एंट्री लेगी।

    Also Read: Noida: 61-year-old Supreme Court lawyer found dead at home, husband on run

    Pushpa 2

    रश्मिका मंदाना ने दिखाई सेट की झलक

    मेकर्स टाइम टू टाइम फिल्म से जुड़े अपडेट शेयर कर रहे हैं। सबसे पहले सेकंड पार्ट से अल्लू अर्जुन का लुक और फिर टीजर रिलीज किया गया। वहीं, कुछ दिनों पहले रश्मिका मंदाना से सेट की फोटो शेयर की थी। फिल्म की शूटिंग स्टार्ट हो चुकी है।

    Also Read: सातारा: दो समुदायों में बवाल, पथराव और आगजनी के बाद इंटरनेट सेवा बंद

    टीजर ने बढ़ाई थी फैंस की धड़कनें

    अप्रैल में फिल्म का टीजर जारी किया गया था, जिसमें दिखाया गया था कि पुष्पा तिरुपति जेल से फरार है। उसकी खोज जारी है, लेकिन वह किसी के हाथ नहीं आ रहा। 20 सेकंड के वीडियो के अंत में अल्लू अर्जुन की झलक दिखाई जाती है। 

    Also Read: Pushpa 2 The Rule: Allu Arjun will bring more mayhem to big screens on 15 August 2024

    Share With Your Friends If you Loved it!