• Wed. Jan 22nd, 2025

    Avatar The Way Of Water: अवतार 2 की एडवांस बुकिंग शुरू, 24 घंटे चलेगी फिल्म

    हॉलीवुड की सबसे सफल फिल्मों में से एक ‘अवातर’ साल 2009 में ऑस्कर भी अपने नाम कर चुकी है। जेम्स कैमरून की ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ का फैंस पिछले 13 साल से इंतजार कर रहे हैं। ‘अवतार 2’ की एडवांस बुकिंग के साथ ही फिल्म का जबरदस्त ट्रेलर भी लॉन्च किया गया है। वहीं, बीते दिन ‘अवतार 2’ के किरदारों के अलग-अलग पोस्टर भी जारी किए गए थे।

    ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ 16 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है और ऐसे में इसकी एडवांस बुकिंग आज देश भर में शुरू कर दी गई है। फिल्म हिंदी, इंग्लिश, मलयालम, तमिल, कन्नड़ और तेलुगू में रिलीज होगी। वहीं, फिल्म देश के चुनिंदा सिनेमाघरों में 24 घंटे दिखाई जाएगी, जिसमें पहला शो रात 12 बजे से शुरू होगा।

    बता दें कि ‘अवतार 2’ के निर्देशन की कमान जेम्स कैमरून ने संभाली है और इसे 20th सेंचुरी स्टूडियोज ने प्रोड्यूस किया है। अवतार फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म 2009 में आई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। इस बार फिल्म में ‘टाइटैनिक’ फेम केट विंसलेट, क्लिफ कर्टिस सहित कई अन्य स्टार्स भी नजर आने वाले हैं।

    Share With Your Friends If you Loved it!