• Wed. Jan 22nd, 2025

    अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की ‘बदला’ ने दिखाया पॉज़िटिव ट्रेंड ..

    badla_movie_poster

    मुंबई। अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की ‘बदला’ वर्किंग वीक में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। मंगलवार को फ़िल्म के कलेक्शंस ने फिर से जंप लिया और अब नेट कलेक्शन 30 करोड़ के पार निकल गया है। बदला ने पॉज़िटिव ट्रेंड दिखाया है।

    बदला को शाह रुख़ ख़ान की कम्पनी ने प्रोड्यूस किया है, जबकि सुजय घोष ने फ़िल्म का निर्देशन किया है। यह एक रोमांच और थ्रिलर से भरपूर  फिल्म लोगों का दिल जीतने में कामयाब रही, जो स्पेनिश फ़िल्म द इनविज़िबल गेस्ट का बॉलीवुड एडेप्टेशन है।फ़िल्म के मुख्य पात्रों को मूल फ़िल्म से बदल दिया गया है। कहानी अमिताभ और तापसी के किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती है।

    तापसी पर अपने बॉयफ्रेंड की हत्या का संदेह है और अमिताभ ने एक वक़ील का रोल निभा रहे हैं।फिल्म की कहानी की तो तारीफ हो ही रही है साथ ही अमिताभ और तापसी की जोड़ी को एक बार फिर से सराहा जा रहा है।मानव कौल और अमृता सिंह भी एक अहम किरदार में हैं। बदला लेने की इस कहानी को शुरू करने में दस साल लग गए।

    अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 8 मार्च को रिलीज़ हुई ‘बदला’ ने 5.04 करोड़ की ओपनिंग ली थी, मगर दूसरे दिन शनिवार को फ़िल्म ने ज़ोरदार उछाल लेते हुए 8.55 करोड़ का कलेक्शन कर लिया। वहीं रविवार को फ़िल्म ने 9.61 करोड़ की शानदार कमाई की। इस तरह ओपनिंग वीकेंड में फ़िल्म ने 23.20 करोड़ जमा कर लिये।बढ़त 10 लाख की  थी लेकिन फिल्म की दर्शकों में पसंद बनी हुई है और ये फिल्म इस वीकेंड में 50 करोड़ पहुंच सकती हैं ।वर्ल्डवाइड कलेक्शन को मिला दें तो फिल्म ने 36.34 करोड़ जुटा लिए हैं। करीब 30 करोड़ के बजट में बनी बदला को 2,200 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है।

    amitabh_tapsi

     

    Share With Your Friends If you Loved it!

    By admin

    Administrator

    Comments are closed.